Know Everything About Nobel Prize ,What is Nobel and Why it is started

0210,2023

अल्फ्रेड बर्नहार्ड नोबेल की स्मृति में नोबेल फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष 6 क्षेत्रों में(पहले 5 क्षेत्रों) में पुरस्कार की घोषणा की जाती है ये क्षेत्र हैं चिकित्सा, भौतकी,रसायन, साहित्य,शांति व 1967 से अर्थशास्त्र।।।1901 से यह पुरस्कार दिये जा रहे हैं।।।।पुरस्कारों का एलान 2-9 अक्टूबर को किया जाता है जबकि अल्फ्रेड नोबेल की पुण्यतिथि 10 दिसंबर को यह दिया जाता है।।।

स्वेरिजेश रिक्सब़ैक और स्वीडिश ब़ैक द्वारा 1967 को अर्थशास्त्र मे पुरस्कार की घोषणा की गई और पहली बार यह 1969 में दिया गया।।

नोबेल फाउंडेशन का आरंभ 29 जून 2000 को हुआ था जो इसका आर्थिक रुप से संचालन करती है नोबेल पुरस्कार की स्थापना 1901 मे हुई थी।।स्वीडन के महान वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल का जन्म 1833 में हुआ था ,वे वैज्ञानिक व केमिकल इंजीनियर थे,1866 मे इन्होंने डायनामाइट की खोज की थी।1896 मे इनकी मौत हो गई जिसके बाद वसीयत मे पुरस्कारों के बारे मे पता चला।इसमे इन्होने 94% संपत्ति को पांच क्षेत्रों मे देने की बात की।1974 से यह पुरस्कार मरणोपरांत नही दिया जा सकता ।।पहली बार एरिएक्सेल कार्लफल्डट को 1931 में और दूसरी बार संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव डैग डैमरसोल्ड को 1961ई. में दिया गया था।

◆अधिकतम 3 लोगों को एक पुरस्कार दिया जा सकता है।।

●शांति पूरस्कार नार्वे मे जबकि बाकी पुरस्कार स्वीडन मे दिये जाते हैंः

◆गांधीजी को 5 बार नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया ।।अभी तक 9 भारतीयों को नोबेल मिल चुका है

●मेरी क्यूरी को विकिरण के अध्ययन के लिए नोबेल मिला ,जबकि रेडियोधर्मिता के लिए दूसरी बार नोबेल मिला||'

नोबेल पाने वाले भारतीय::::---

रविंद्रनाथ टैगोर-1913-साहित्य

Cv रमन-1930-भौतिकी

डॉ. हरगोविंद खुराना-1968-चिकित्सा

मदर टेरेसा-1979-शांति

सुब्रमण्यम चंद्रशेखर-1983-भौतिकी

डॉ. अमर्त्यसेन-1998-अर्थशास्त्र

वेंकट रामाकृष्णन-2009-रसायन

कैलाश सत्यार्थी-2014-शांति

अभिजीत सेन-2019-अर्थशास्त्र

09:08 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Do citizens also have the right to criticize the government's decisions?

constitution & polity

नागरिकों को सरकार के फैसले की आलोचना का अधिकार भी प्राप्त है ? ⇒उच्चतम न्यायालय ने असहमति के अधिकार को मौलिक अधिकार का अपरिहार्य अं...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

What Is GI Tag ,Who Gives it and Why

GI Tag ,जीआई टैग

जीआई टैग जिसे भौगोलिक संकेत टैग (Geographical  Indication )टैग  भी.कहा जाता है।।।दरअसल किसी क्षेत्र विशेष मे जब कोई उत्पाद होता है जो उस क्षेत्र की ...

0

Subscribe to our newsletter