Election Date Announced for 5 states

0910,2023

केंद्रीय चुनाव आयोग ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए तारीख का एलान आज कर दिया इस प्रकार इन राज्यों मे चुनावी बिगुल बज चुका है ,इसके साथ ही इन राज्यों मे आचार संहिता लग गई. है अब ये राज्य कोई नई घोषणा नही कर पाएंगे ।।प्रशासन के हाथ मे पावर बढ़ जाए़गें।।।

चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक

Election Date Announced for 5 states

 

(1)छत्तीसगढ़ -- 7-17 नवंबर
(2)मध्य प्रदेश -17 नवंबर
(3)राजस्थान --23 नवंबर
(4)तेलंगाना --30 नवंबर
(5)मिजोरम -- 7 नवंबर

मतगणना  3 दिसंबर को होगी इस दिन रिजल्ट की घोषणा होगी।।

छग में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं की संख्या से ज्यादा है ऐसे मे चुनाव मे महिलाओं की भी भूमिका प्रमुख रहेगी।।छग मे 20360240 मतदाता हैं।।90 सीटों के मतदान में.पहले चरण में.20 सीटों पर वोटिंग होगी जबकि 70 सीटों पर 17 नवंबर को चुनाव होगा ।पहले चरण में बस्तर की 12 सीटो और राजनांदगाँव की 8 सीटो पर वोटिंग होगी।

20 सीटों में

(1)डोंगरगांव

(2)राजनांदगांव

(3)डोंगरगढ़

(4खुज्जी

(5)पंडरिया

(6)कवर्धा

(7)खैरागढ़

(8)मोहला-मानपूर

(9)कंकेर

(10)अंतागढ़

(11)भानुप्रतापपुर

(12)केशकाल

(13)कोंडागांव

(14)नारायणपुर

(15)बस्तर

(16)जगदलपुर

(17)चित्रकोट

(18)दंतेवाड़ा

(19)कोंटा

(20)बीजापुर

ऐसा लग रहा था बीजेपी पिछली हार से सबक लेते हुए नये चेहरो पर दांव खेलेगी लेकिन फिर से पुराने चेहरो को टिकट दिया गया है इसको लेकर कार्यकर्ताओं मे विरोध भी दिख रहा है कुल मिलाकर जो माहौल बीजेपी के पक्ष मे जाता दिख रहा था वो फिर से अब बदलता दिख रहा है अगर कांग्रेस अच्छे प्रत्याशियों को मैदान मे उतारती है तो ये चुनाव भी कांग्रेस के लिए मुश्किल नही होगा

मसलन राजेश  मुणत,चंद्राकर,अमर अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, रमन सिंह,प्रेमप्रकाश पांडेय,पुन्नालाल मोहले,ननकीराम कंवर जैसे कई नेता हैं जो कई सालों से जमे हुए हैं इनकी जगह नये चेहरो को मौका देना चाहिए था।।

बहरहाल 55 दिनों मे छग को नई सरकार मिलेगी,सरकार किसी की भी हो ,अपने वायदे को पूरे करने वाली हो,युवाओं की उम्मीदों को पूरा करने वाली हो।।

12:53 pm | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Sardar vallabhbhai patel

biography

              सरदार वल्लभ भाई पटेल परिचय :-  31 अक्टूबर को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप म...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

CGPSC PRELIMS TEST SERIES 2023 -2024

mock test

CGPSC PRELIMS TEST SERIES 2023 -2024 Object : -  दोस्तों  हम  आपके तैयारी को गति प्रदान करने के लिए cgpsc prelims test series आयोजित करने जा रहे है, जो सम्पूर्ण पाठ्यक्रम पर क...

0

Subscribe to our newsletter