Statue of unity

3110,2023

                          स्टेच्यू ऑफ यूनिटी

⇒स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित एक स्मारक है।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भारतीय राज्य गुजरात में स्थित है। यह विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा है।

इस स्मारक की विशेषताएँ निम्नलिखित है:

  • मूर्ति पर कांस्य का लेपन है।
  • स्मारक तक पहुँचने के लिए लिफ्ट का उपयोग होता है
  • मूर्ति का त्रि-स्तरीय आधार जिसमें प्रदर्शनी फ्लोर, छज्जा और छत शामिल है। छत पर स्मारक, उपवन, विशाल संग्रहालय तथा प्रदर्शनी हॉल है। जिसमें सरदार पटेल की जीवन तथा योगदानों को दर्शाया है।
  • एक आधुनिक पब्लिक प्लाजा भी बनाया गया है, जिससे नर्मदा नदी व मूर्ति देखी जा सकती है। इसमें खान-पान स्टॉल, उपहार की दुकानें, रिटेल और अन्य सुविधाएँ शामिल हैं, जिससे पर्यटकों को अच्छा अनुभव होगा
  • सरदार पटेल का लेखन कार्य :सरदार पटेल का लेखन उनके द्वारा लिखे गए पत्रों, टिप्पणियों एवं उनके द्वारा दिए गए व्याख्यानों के रूप में एक वृहत् साहित्य के रूप में उपलब्ध है। जिसमें मुख्य है
  • भारत विभाजन,
  • गांधी, नेहरू, सुभाष
  • आर्थिक एवं विदेश नीति
  • मुसलमान और शरणार्थी
  • कश्मीर और हैदराबाद इत्यादि ।

                        सम्मान और महत्त्वपूर्ण योगदान

  • स्वतंत्र राष्ट्र में सरदार पटेल ने एकीकरण का मार्गदर्शन किया।
  • अहमदाबाद के हवाई अड्डे का नामकरण सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय विमान क्षेत्र रखा गया।
  • गुजरात के वल्लभ विद्या सागर में सरदार पटेल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई।
  • महात्मागांधी ने उन्हें लौह पुरूष की उपाधि दी थी ।
  • सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से गुजरात में एकता की मूर्ति (स्टेच्यू ऑफ यूनिटी) स्मारक बनाया गया।
  • 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण करके भारतीय एकता का निर्माण करना सरदार की महानतम देन थी ।

 

  • इस स्टेच्यू की लंबाई 182मीटर है।
  • इसका उद्घाटन 31 अक्टूबर 2018 को.प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के द्वारा किया गया ।

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी कैसे जाएं(How to Reach/go  Statue of Unity )

इसके  लिए आपको पहले बड़ोदरा पहुंचना होगा( हवाई मार्ग, सड़क मार्ग या रेल मार्ग किसी से भी) यहां से सड़क मार्ग से केवड़‍िया (अब एकता नगर) पहुंचना होगा.इसके बाद   साधु आइलैंड तक आना होगा. 

 

 इसके बाद मेन रोड से स्टैच्‍यू तक 320 मीटर लंबा ब्रिज लिंक भी बना हुआ है.

स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए पहले से

 https://www.soutickets.in पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. पर्यटन स्‍थल खुलने का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक है. सोमवार के दिन ये बंद रहता है. 

08:10 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

World Aids Day

aids report

            विश्व एड्स दिवस ⇒प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है।यह दिवस दुनिया भर में एचआईवी ग्रसि...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

What is the Mahayana in Buddhism?

Art & culture

महायान ⇒ पहली शताब्दी ईसा पूर्व के आसपास चौथी बौद्ध परिषद के दौरान उभरा। तथा  बोधिसत्व की अवधारणा पर जोर दिया गया।  महायान...

0

Subscribe to our newsletter