BJP manifesto for Chhattisgarh vidhansabha Election 2023,Masterstroke by Bjp

0311,2023

BJP छत्तीसगढ़ विधानसभा घोषणा पत्र 2023 

Bjp Ghoshna Patra 2023 Vidhansabha Election 

चुनाव से 4 दिन पहले बीजेपी ने अपना घोषणापत्र पत्र जारी कर दिया है घोषणापत्र के कुछ अहम बिंदु ::----

(1)3100 रुपये से धान खरीदी,21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी ,भुगतान एकमुश्त होगा

(2)विवाहित महिलाओं को.12000 रु वार्षिक सहायता

(3)1 लाख रिक्त पद.2 साल के भीतर भरे जाएंगे

(4)10000 रूपये भूमिहीन मजदूर को

(5)यूपीएससी की तर्ज सीजीपीएससी परीक्षा होगी

(6)युवाओं को 50% सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण 

(7)NCR की तर्ज पर SCR स्टेट केपिटल रीजन,इसमे रायपुर,दुर्ग ,भिलाई शामिल होगा

(8)500 मे गैस.सिलेंडर 

(9)कॉलेज जाने वाले छात्राओं को Direct Account मे ट्रेवल अलॉवंस 

(10)हर संभाग मे Aiims की तर्ज पर Cims 

(11)हर लोकसभा क्षेत्र मे Chhattisgarh institute of Technology 

(12)पांच शक्तिपीठों के लिए 1000 किमी परियोजना

(13)1.5 लाख बेरोजगारों की पंचायत स्तर पर 

कुल मिलाकर बीजेपी के घोषणापत्र को देखें तो यह काफी आकर्षक लगता है धान का गणित बीजेपी ने खेल लिया है इससे बीजेपी किसानों के वोट साध लेगी क्योंंकि अभी तक बोनस एकमुश्त नही मिलता था

ऋण माफी ऐसा मुद्दा है जिसमे कांग्रेस आगे दिखती है ।

बीजेपी के कुछ केंडिडेट ऐसे हैं जो काफी पुराने हैं और.जनता पिछले चुनाव मे उन्हे नकार चुकी है ऐसे मे इन सीटों पर बीजेपी को नुकसान हो सकता है।।

इस बार Anti Incumbency कॉंग्रेस को लेकर नही है ऐसे मे टककर कांटे की रहेगी।।

Admin:DeshRaj Agrawal 

 

 

08:51 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Major Dhyanchand Jayanti ,Magician of Hockey

Major-dhyan-chand-jayanti 2023

Major Dhyachand jayanti 2023 29 अगस्त 1905 को जन्मे मेजर ध्यानचंद भारतीय खेलों के इतिहास में सिर्फ एक नाम नहीं थे; वह एक किंवदंती, एक प्रतीक और फील्ड हॉकी की...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

What is the legal position on live-in relationships? | Explained

current affairs

क्या है लिव-इन रिलेशनशिप की कानूनी स्थिति ? ⇒हाल ही में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने निर्णय दिया कि इस्लाम का पालन करने वाला कोई भी शाद...

0

Subscribe to our newsletter