What is Deepfake and How it works

0711,2023

What is Deepfake and How it works

What is Deepfake and How it works दोस्तों जैसे जैसे हम आधुनिक हो रहे हैं नई- .नई टेक्नोलॉजी आती जा.रही.है आज हम डिजिटल दुनिया में जी रहे हैं जहां बिना इंटरनेट के जीवन की कल्पना असंभव है मनुष्य की जगह धीरे-धीरे मशीन लेती जा रही है।।

What is Deepfake and How it works  

इसी आवश्यकता का परिणाम है AI(Artificial Intelligence) आज.AI की मदद से चुटकियों मे.सारे काम आसानी से  हो जाते हैं जहां इसके फायदे.है वहां इसके नुकसान भी है

हाल ही मे रस्मिका मंधाना का चेहरा किसी और लड़की में लगाकर इसे सोशल मीडिया मे फैलाया गया ।.दरअसल इसे डीपफेक नाम दिया गया है इसका उपयोग पोर्नोग्राफी मे बहुत किया जा रहा है

डीपफेक क्या है:-यह 'Deep Learning' और 'Fake'  से  मिलकर बना है। इसकी  मदद से किसी दूसरे की फोटो या वीडियो पर किसी और फेमस व्यक्ति के  फ़ेस के साथ फेस स्वैप कर दिया जाता है। ये देखने में बिलकुल असली वीडियो या इमेज की तरह दिखती है।

What is Deepfake

डीपफेक' शब्द पहली बार 2017 के अंत में एक Reddit यूजर द्वारा बनाया गया था, इसमे  अश्लील वीडियो पर मशहूर हस्तियों के चेहरे को लगाने के  लिए डीप लर्निंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया था। 

Deepfake का सबसे बड़ा चैलेंज ये है कि इस मेथड से बनाए गए कॉन्टेंट बिल्कुल असली जैसे लगते हैं. इसमें इतना डेटा डाला गया होता है कि लिप सिंक तक बिल्कुल सटीक दिखती है. हालाँकि थोड़ा केयरफुली देखने पर आप समझ सरकते हैं कि वीडियो फेक है, लेकिन पहली नज़र में ये नक़ली नहीं लगता है.

Deepfake How it works

कैसे पता करे ये फेक है या रियल::--आजकल बहुत सारे AI  Tool  मौजूद हैं जो एआई जनरेटेड कंटेंट को आसानी से पकड़ सकते हैं। AI or Not ,Hive Moderation ,Deepware Scanner एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से आप किसी इमेज या वीडियो को डीपफेक पता करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा भी ढेरों टूल ऑनलाइन उपलब्ध हैं।

Deepfake How it works

READ MORE : JEE Mains 2024 Syllabus Updates

AI टेक्नोलॉजी से आगे बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है किसी.भी इमेज,वीडियो मे बदलाव कर इसे फैलाया जा सकता है.हर वीडियो को चेक करना बहुत मुश्किल है जब तक ये चेक.होगा तब तक.उस वय्क्ति की ईमेज खराब हो जाती है 

हाल ही मे मशहूर एंकर सुधीर चौधरी के वीडियो मे लिपसिंक द्वारा किसी और कंटेंट पर वीडियो बनाया गया ,सभी इसे रियल समझ रहे थे.बाद मे इसे फेक.पाया गया लेकिन हजारो लोग इसे देख चुके थे।।

AI के लाभ भी हैं नुकसान भी है सरकार को इसके संभावित खतरे से सावधान रहना होगा और इसके लिए कदम उठाने.होंगे।।।

#Deepfake #AI 

11:50 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

World Happiness Report 2023

Happiness report ,India Ranking

वर्ल्ड हैप्पीनेस डे के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक खुशहाली रिपोर्ट(World Happiness Report) जारी की।यह रिपोर्ट 20 मार्च को वर्ल्ड हैप्पीनेस ड...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

CGPSC Exam Date 2024

CGPSC Exam Date 2024

CGPSC Exam Date 2024: All You Need to Know छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) राज्य में विभिन्न सिविल सेवा पदों के लिए CGPSC Exam 2024 आयोजित करने के लिए तैयार है। सीज...

1

Subscribe to our newsletter