What is Bricks ,New Member of Brics

2508,2023

 

ब्रिक्स देशों का शिखर सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित किया गया।। इस सम्मेलन में 6 नए सदस्य देशों को ब्रिक्स में पूर्ण मेम्बर के रूप में आमंत्रित किया गया है. ये नए देश जनवरी 2024 से ब्रिक्स के नए सदस्य बन जायेंगे

 

ब्रिक्स  समूह ने  अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को नए पूर्ण मेम्बर के   रूप में आमंत्रित किया है. ब्रिक्स मे शामिल होने के लिए कई और देशों ने आवेदन दिया है लेकिन उन्हे शामिल नही किया  गया  है

 

ब्रिक्स के विस्तार  के बाद यह  ग्रुप अब और  शक्तिशाली  हो  गया  है अब यह लगभग विश्व के कच्चे तेल का 80% पर इस ग्रुप का नियंत्रण करता  है

 

BRICS यानी पांच विकासशील देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का समूह है जो विश्व की 41 प्रतिशत आबादी, 24 प्रतिशत वैश्विक जीडीपी और 16 प्रतिशत वैश्विक कारोबार का प्रतिनिधित्व करता है

 

 

ब्रिक्स की स्थापना 2006 में हुई थी और इसका पहला शिखर सम्मेलन 2009 में रूस में हुआ था. शुरुआत में इसमें कुल चार देश ब्राजील, रूस, भारत और चीन शामिल थे. फिर BRICS  समूह देशों की सहमति से दक्षिण अफ्रीका को 2010 में इसमें शामिल किया गया था

 

11:53 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

What is the pantheism of Spinoza

philosophy

स्पिनोजा का सर्वेश्वरवाद  अर्थ : -  सर्व + ईश्वर + वाद अर्थात  एक ऐसी विचारधारा जो यह मानता हो कि  सब कुछ ईश्वर है और ईश्वर ही सब कुछ...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

58th Jnanpith Award

Gyanpith Award

58वां ज्ञानपीठ पुरस्कार ⇒मशहूर उर्दू कवि और बॉलीवुड से जुड़े गुलजार और संस्कृत विद्वान जगद्गुरु रामभद्राचार्य को 58वें ज्ञानपीठ पु...

0

Subscribe to our newsletter