Is Coaching Necessary to Clear Cgpsc or Upsc

2912,2023

क्या Cgpsc के लिए कोचिंग जरुरी है?

आप  प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और दुविधा मे है कि कौन सी कोचिंग करें ,कोचिंग करे या नही ,सेल्फ स्टडी से क्या सफलता पाई जा सकती है ।।

आज कोचिंग की बाढ़ सी आ गई है गलत व झूठे विज्ञापन देख के छात्र कोचिंग के झांसे मे आ जाते है और अपना महत्वपूर्ण समय खराब कर देते हैं

जबकि सच बात यह है कि कोचिंग की सफलता दर बहुत कम है दरअसल कोचिंग की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी मेहनत व रणनीति कैसी है।।

(Jdcivils.org अभी एक ऑनलाइन प्लेटफार्म मे काम कर रहा.है जल्द ही हम विषय विशेषज्ञों के साथ सबसे न्यूनतम फीस के साथ कोचिंग शुरु करने वाले है जिसका उद्देश्य छात्र की सफलता होगी ,कुछ चयनित छात्र ही कोचिंग का हिस्सा होंगे)

दोस्तों अब बात करते हैं कि कोचिंग करे या नही,कोचिंग करना या न करना आपकी चॉइस है कुछ लोग कोचिंग से सफलता प्राप्त करते है जबकि कई लोग बिना कोचिंग के ही सफल हो जाते हैं अगर आप सही रणनीति. से तैयारी कर रहे हैं तो सेल्फ स्टडी काफी है

जबकि यदि आपकी रणनीति स्पष्ट नही है तो मार्गदर्शन के लिए कोचिंग करें लेकिन इससे ही सफल.होंगे यह मन से निकाल दें।।आप हमारे एक्सपर्ट से फ्री मे मार्गदर्शन भी ले सकते हैं।

यदि आप Cgpsc की तैयारी कैसे करे इसके लिए एक सेशन चाहते हैं तो हमे अधिक से अधिक कमेंट करे ,ज्यादा प्रतिक्रिया आने पर सभी छात्रों को निशुल्क मार्गदर्शन दिया जाएगा।।

AdMin ::-DeshRaj Agrawal 

#cgpsc #upsc 

09:15 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Do citizens also have the right to criticize the government's decisions?

constitution & polity

नागरिकों को सरकार के फैसले की आलोचना का अधिकार भी प्राप्त है ? ⇒उच्चतम न्यायालय ने असहमति के अधिकार को मौलिक अधिकार का अपरिहार्य अं...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

What is New Hit and Run law ,New Driver law

Hit and run law

राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita 2023) अब कानून बन चुका है. आने वाले समय में इसके नए प्रावधान इंडियन पीनल कोड (IPC) क...

0

Subscribe to our newsletter