Type of Passport in India

1501,2024

भारत मे पासपोर्ट के प्रकार
Types of Indian Passport 

भारत मे पासपोर्ट विदेश जाने के लिए जरूरी है इसके बिना भारत का कोई भी व्यक्ति विदेश यात्रा नही कर सकता ।भारत मे पासपोर्ट अलग-अलग प्रकार के होते हैं अलग-अलग रंग सामान्य और विशेष लोगों की पहचान के लिए किया जाता है यह  मुख्यत: 3 प्रकार के होते हैं

(1)पी टाइट (नीला पासपोर्ट):-यह पासपोर्ट सामान्य भारतीय नागरिकों के लिए हैं अधिकांश पासपोर्ट इसी टाइप के होते हैं इसमे विदशों मे इमीग्रेशन मे अलग से कोई छूट नही मिलती।.नोर्मल और तत्काल मे इसी केटेगरी मे पासपोर्ट जारी किए जाते हैं।

(2)सफेद पासपोर्ट::--यह  एक विशेष पासपोर्ट है , सरकारी अधिकारियों को जारी किया जाता है जो किसी विशिष्ट आधिकारिक कार्य के लिए विदेश यात्रा करते हैं। यह दिखाता है कि  वह व्यक्ति किसी आधिकारिक मिशन पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा है।इमीग्रेशन संबंधी कई औपचारिकताओं से छूट मिल सकती है।।।

(3)मरून पासपोर्ट:::यह प्रतिष्ठित पासपोर्ट है जो भारत सरकार के  राजनयिकों व वरिष्ठ अधिकारी के पास होता है।। यह पूरी तरह से राजनयिक पासपोर्ट है जो उन सरकारी अधिकारियों को जारी किया जाता है जो केवल आधिकारिक कारणों से यात्रा करते हैं। यह एक विशेष पासपोर्ट है क्योंकि इस पासपोर्ट पर वीजा की आवश्यकता नहीं होती है। एक मैरून पासपोर्ट धारक दुनिया में कहीं भी, वीज़ा-मुक्त यात्रा कर सकता है।इसमे विदेश मे वीजा फ्री कितने ही दिनो तक रहा जा सकता है इस मामले मे किसी भी प्रकार की कोई पूछताछ नही होगी।।।

(4)नारंगी पासपोर्ट::-यह माइग्रेंट लेबर के लिए लाया गया था ,जो 10th से कम पढ़े लिखे है उनके लिए ये पासपोर्ट था ,इसमे इमीग्रेशन पर पूछताछ होती है हालांकि विपक्ष के विरोध के चलते इसे लागू नही किया गया ।।

DeshRaj Agrawal 

#generalknowledge

09:06 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Imp Current Affairs for Cgpsc Prelims 2023

Current affairs in hindi 2023 ,Cg current affairs

Imp Current Affairs 2023  नीति आयोग द्वारा जारी बहुआयामी गरीबी सूचकांक 2023 में छत्तीसगढ़ कौन से स्थान पर रहा है : 7th  भारत का पांचवा मेरिन फॉसिल पार...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Hisorical Place Talagaon

Talagaon, Chhattisgarh

ऐतिहासिक स्थल-तालागांव बिलासपुर से  25 कि.मी.चलने के बाद भोजपुर गांव से अमेरीकापा  मार्ग पर 4 कि.मी. की दूरी पर मनियारी नदी के तट पर ता...

1

Subscribe to our newsletter