Dilwara Jain Temple Group

0104,2024

दिलवाड़ा जैन मंदिर समूह

⇒दिलवाड़ा मंदिर जैन मंदिरों का एक समूह है।

• यह राजस्थान राज्य में एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू से लगभग ढाई किलोमीटर दूर है।

• इनका निर्माण 11 वीं और 16वीं शताब्दी के बीच किया गया था।

• ये गुजरात के चालुक्य शासकों के मंत्रियों द्वारा बनावाए गए थे।

• पाँच मंदिर एक ही ऊंची दीवार से घिरे हैं और मंदिर परिसर का नाम दिलवाड़ा के छोटे से गांव के नाम पर रखा गया है, जिसमें वे स्थित हैं।

• प्रत्येक मंदिर जैन तीर्थंकरों में से एक को समर्पित है।

• दिलवाड़ा मंदिर अपनी खूबसूरत कलात्मक कृतियों के लिए लोकप्रिय है।

•पांच मंदिरों में से पहला मंदिर विमल वासाही मंदिर है जो पहले जैन तीर्थंकर भगवान आदिनाथ को समर्पित है।

• लूना वसाही मंदिर 22 वें जैन तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ को समर्पित है।

• पीतलहर मंदिर प्रथम जैन तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव को समर्पित है।

 • पार्श्वनाथ मंदिर 23वें जैन तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ को समर्पित है।

• महावीर स्वामी मंदिर एक छोटी सी संरचना है जो 24वें जैन तीर्थंकर भगवान महावीर को समर्पित है।

• इन सभी मंदिरों की आंतरिक नक्काशी में संगमरमर का अत्यधिक प्रयोग है।

03:16 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Important festival of chhattisgarh part 7

CULTURE

 छत्तीसगढ़ के पर्व एवं त्यौहार भाग-7 ⇒दोस्तो छत्तीसगढ़ के प्रत्येक माह के पर्व एवं त्यौहार पर अब हम विस्तृत चर्चा करेंगे, अब हम क...

1
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

State Reorganization in India

state formation

      भारत में राज्यों का पुनर्गठन ⇒स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् ब्रिटिश प्रान्तों एवं देशी रियासतों को एकीकृत करके भारत मे...

0

Subscribe to our newsletter