PM Vishwakarma Yojna ,How to Apply ,Loan at 5%

2109,2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पीएम विश्वकर्मा योजना की घोषणा की ।।इस योजना के अंर्तगत पीएम ने उन सभी कारीगरों को विश्वकर्मा कहा जो औजारों से काम करते है जैसे सुनार,कुम्हार,लोहार,मजदूर,दर्जी ,धोबी बढ़ई,हेयर डेसर इत्यादि।।इसके लिए  13000 करोड़ का प्रावधान किया गया था।।

narendra modi

पीएम विश्वकर्मा योजना को कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता, पैमाने और पहुंच में सुधार करने के लिए लांच किया गया है. जिसके परिणामस्वरूप ऐसे श्रमिकों, विशेष रूप से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े समुदायों,  समाज के अन्य कमजोर वर्गों से संबंधित लोगों का आर्थिक सशक्तिकरण होगा

इस योजना मे 15000.रूपये औजारों के लिए एडवांस मिलेगा,500 रुपये का स्टाइप़ेड मिलेगा।।बिना किसी सिक्युरिटी के 1 लाख का कर्ज मिलेगा इसे  1.5 साल में  वापस करना होगा।।इसके बाद वह 3 लाख तक कर्ज लेने का पात्र होगा।

  पीएम विश्वकर्मा योजना मे  जरुरतमंदों को  बेसिक और   एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही जरुरत मंद को 5 फीसदी की दर से 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जायेगा. इसमें 18 करोबार योजना को शामिल किया गया है.प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने वाले लोगों की आयु 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए. 

प्रमुख परीक्षापयोगी तथ्य::-

घोषणा-15 अगस्त 2023

लॉंच-17 सितंबर 2023

उम्र:-18 से आधिक होनी चाहिए

कैसे करे आवेदन:- इसके लिए आपको नजदीकी जन सेवा केंद्र मे ,जरूरी दस्तावेज के साथ जाना होगा ,जरूरी जानकारी ऑनलाइन http://pmvishwakarma.gov.in पर उपलब्ध. है।।

 

किन्हें मिलेगा योजना का लाभ

  • बढ़ई
  • लोहार
  • सुनार
  • राजमिस्त्री
  • नाई
  • मालाकार
  • धोबी
  • दर्जी
  • ताला बनाने वाले
  • अस्त्रकार
  • मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाले
  • पत्थर तोड़ने वाले
  • मोची/जूता बनाने वाला कारीगर
  • नाव निर्माता
  • टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला
  • गुड़िया और खिलौना निर्माता
  • हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
  • फिशिंग नेट निर्माता

जरूरी डॉक्युमेंट

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाणपत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

10:06 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Sector of economy part 1

primary , secondary,tertiary sector

          भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्र ⇒दोस्तों आर्थिक गतिविधियों के परिणाम स्वरुप वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन होता है, ज...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Why is Kargil Vijay Diwas celebrated?

HISTORY

कारगिल विजय दिवस   ⇒26 जुलाई 2024 कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 जुलाई को कारगिल विजय ...

0

Subscribe to our newsletter