प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पीएम विश्वकर्मा योजना की घोषणा की ।।इस योजना के अंर्तगत पीएम ने उन सभी कारीगरों को विश्वकर्मा कहा जो औजारों से काम करते है जैसे सुनार,कुम्हार,लोहार,मजदूर,दर्जी ,धोबी बढ़ई,हेयर डेसर इत्यादि।।इसके लिए 13000 करोड़ का प्रावधान किया गया था।।
पीएम विश्वकर्मा योजना को कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता, पैमाने और पहुंच में सुधार करने के लिए लांच किया गया है. जिसके परिणामस्वरूप ऐसे श्रमिकों, विशेष रूप से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े समुदायों, समाज के अन्य कमजोर वर्गों से संबंधित लोगों का आर्थिक सशक्तिकरण होगा
इस योजना मे 15000.रूपये औजारों के लिए एडवांस मिलेगा,500 रुपये का स्टाइप़ेड मिलेगा।।बिना किसी सिक्युरिटी के 1 लाख का कर्ज मिलेगा इसे 1.5 साल में वापस करना होगा।।इसके बाद वह 3 लाख तक कर्ज लेने का पात्र होगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना मे जरुरतमंदों को बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही जरुरत मंद को 5 फीसदी की दर से 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जायेगा. इसमें 18 करोबार योजना को शामिल किया गया है.प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने वाले लोगों की आयु 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए.
प्रमुख परीक्षापयोगी तथ्य::-
घोषणा-15 अगस्त 2023
लॉंच-17 सितंबर 2023
उम्र:-18 से आधिक होनी चाहिए
कैसे करे आवेदन:- इसके लिए आपको नजदीकी जन सेवा केंद्र मे ,जरूरी दस्तावेज के साथ जाना होगा ,जरूरी जानकारी ऑनलाइन http://pmvishwakarma.gov.in पर उपलब्ध. है।।
बिरसा मुंडा महान स्वतंत्रता सेनानी व आदिवासियों के भगवान थे ,मात्र 25 वर्ष के जीवनकाल में ये आदिवासियों के मसीहा बन गये।।इन्हे "धर...
0भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहेब फाल्के जन्म 30 अप्रैल, 1870 (त्र्यंबकेश्वर) मृत्यु 16 फरवरी, 1944 (नासिक) नाम धुंडिराज गो...
0
Subscribe
Hello...
Don't have an account? Create your account. It's take less then a minutes
Hello...
Don't have an account? Create your account. It's take less then a minutes
Hello...
Don't have an account? Create your account. It's take less then a minutes
CGPSC PRELIMS TEST SERIES 2023 -2024
CGPSC PRELIMS TEST SERIES 2023 -2024 : - दोस्तों हम आपके तैयारी को गति प्रदान करने के लिए cgpsc prelims test series आयोजित करने जा रहे है, जो सम्पूर्ण पाठ्यक्रम पर कुल 12 टेस्ट पेपर होंगे जिसमे प्रत्येक टेस्ट पर 100 प्रश्न पूछे जायेंगे तथा प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा व प्रत्येक गलत उत्तर दिए जाने पर एक – तिहाई अंक काट लिए जायेंगे |
पंजीयन करने के लिए यहाँ क्लिक करे :