Welcome to Jdcivils.org, your ultimate online destination for all things related to competitive exams, job vacancies, syllabus coverage, online exams, and motivational support. Our platform is designed to empower and guide students on their journey towards academic excellence and career success.

Atmanand School Bijapur bharti 2023 :

1908,2023

Atmanand School Bijapur bharti 2023 :

 

Atmanand School Bijapur bharti 2023 : 

Atmanand School Bijapur bharti 2023 : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जिला – बीजापुर (छत्तीसगढ़) के द्वारा विभिन्न शैक्षणिक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 21-28 अगस्त 2023 तक वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से आवेदन कर सकते है ।

विभाग का नाम :-

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जिला – बीजापुर (छत्तीसगढ़) 

रिक्त पदों के नाम :- 

  • व्याख्याता
  • शिक्षक
  • सहायक शिक्षक
  • व्यायाम शिक्षक
  • ग्रंथपाल

रिक्त पदों की संख्या    number of post   :-

140 पद

योग्यता :-

व्याख्याता –

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से द्वितीय श्रेणी में सम्बंधित विषयों में से किसी एक विषय में स्नातकोत्तर / समकक्ष एवं बी. एड.

शिक्षक –

  • न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक एवं
  • डी. एड. या बी. एड. या डी.एल.एड. उत्तीर्ण तथा टी.ई.टी. उत्तीर्ण उच्च प्राथमिक स्तर)

सहायक शिक्षक –

  • न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा एवं
  • डी. एड. या बी. एड. या डी.एल.एड. उत्तीर्ण तथा टी.ई.टी. उत्तीर्ण (प्राथमिक स्तर)

व्यायाम शिक्षक –

        

  • उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण एवं डी. पी. एड. अथवा बी. पी. एड. सहित स्नातक ।
  • ग्रेजी माध्यम में माध्यमिक स्तर से स्नातक तक अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा अनिवार्य ।

ग्रंथपाल –

  • ग्रेजी माध्यम में माध्यमिक स्तर से स्नातक तक अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा अनिवार्य ।
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक उत्तीर्ण एवं बी.लिब. प्रशिक्षण / उपाधि अनिवार्य है।

आयु सीमा :-

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए ।

वेतनमान :-

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹22,400 – 84,350/- वेतनमान दिया जायेगा ।

पद की श्रेणी :-

 

आवेदन कैसे करें :-

आवेदक को Offline माध्यम से आवेदन करना होगा।                          

ऐसे करें आवेदन:-

  • आवेदन करने के पूर्व विस्तृत विज्ञापन का भली-भांति अध्ययन कर लेवें ।
  • पंजीयन के समय आपको आवेदन का प्रारूप दिया जायेगा, जिसमें आवश्यक प्रविष्टियां पूर्ण करते हुए वांछित दस्तावजों की स्वप्रमाणित प्रति जमा करना होगा।
  • यह सुनिश्चित कर लेवें कि जिस पद हेतु आवेदन किया जा रहा है, उस पद हेतु आपके पास आवेदन की अंतिम तिथि में न्यूनतम शैक्षणिक, व्यावसायिक योग्यताएं एवं अन्य अभिलेख उपलब्ध हों। यदि कोई परीक्षा परिणाम अथवा प्रमाण-पत्र आवेदन की अंतिम तिथि के उपरांत जारी होता है, तो उसे स्वीकार नहीं किया जावेगा ।
  • आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में सुवाच्य लिपि में भरा जाना चाहिए ।
  • इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें ।

आवेदन शुल्क :-

इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।

चयन प्रक्रिया

1.उक्त पद पूर्णतः अस्थायी है। शासन के द्वारा नियुक्ति अथवा कार्य व्यवहार के आधार पर किसी भी समय पदच्युत किया जा सकेगा।

2. शैक्षिक पदों पर व्यवसायिक योग्यता टी.ई.टी., डी. एड. / डी.एल.एड. एवं बी. एड. उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

3. टी.ई.टी., डी.एड./डी.एल.एड. एवं बी.एड. उत्तीर्ण व योग्य अभ्यार्थी नहीं मिलने की स्थिति में अन्य आवेदको पर नियुक्ति हेतु समिति द्वारा विचार किया जायेगा ।

4. अनुभव के संबंध में आवेदक छ.ग. राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त शालाओं में अध्यापन कार्य किया हो ।

5. अभ्यार्थियों का चयन साक्षात्कारा के माध्यम से किया जायेगा। चयन प्रक्रिया में शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक, अनुभव एवं साक्षात्कार के आधार पर मेरिट सूची तैयार किया जायेगा ।

इंटरव्यू तिथि :-   21-28 अगस्त 2023

विभागीय विज्ञापन 

Click here
आवेदन पत्र  Click here

 

Atmanand School Bijapur Vacancy 2023 से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है ।

11:02:19


Comments

Subscribe to our newsletter