Welcome to Jdcivils.org, your ultimate online destination for all things related to competitive exams, job vacancies, syllabus coverage, online exams, and motivational support. Our platform is designed to empower and guide students on their journey towards academic excellence and career success.

complete october month current affairs part 5

0811,2023

complete october month current affairs part 5


इंडेक्स - सूचकांक से सम्बंधित प्रश्न 
QUESTION: 1 वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2023 में भारत की रैंक क्या है?
a. 66
b. 97
c. 115
d. 111
उत्तर : d. 111

EXPLANATION : -
- भारत 125 देशों के ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) 2023 में फिसलकर 111वें स्थान पर है।
- इसमें भारत का स्कोर 100 अंकों में 28.7 है, जो भूख के स्तर की ‘गंभीर' (severity) श्रेणी में आता है। 2015 के बाद से भूख के खिलाफ इसकी प्रगति लगभग रुकी हुई है।
- हालाँकि, केंद्र सरकार ने त्रुटिपूर्ण कार्यप्रणाली का हवाला देते हुए लगातार तीसरे वर्ष भारत के प्रदर्शन पर आपत्ति जताई।
पिछले वर्षों में भारत रैंकिंग
2023: 125 देशों में 111 रैंक
2022: 121 देशों में 107 रैंक
2021: 116 देशों में 101 रैंक

⇒किसने रिपोर्ट जारी की
- आयरिश सहायता एजेंसी कंसर्न वर्ल्डवाइड और जर्मन संगठन वेल्ट हंगर हिल्फ़ ने संयुक्त रूप से अक्टूबर 2023 को ग्लोबल हंगर इंडेक्स जारी किया है।
- इस इंडेक्स के जरिए दुनिया में भूख और कुपोषण पर नजर रखी जाती है।
⇒कैसे निकाला जाता है ग्लोबल हंगर इंडेक्स?
यह इंडेक्स देशों के GHI स्कोर के माध्यम से निकाला जाता है।

⇒GHI स्कोर के 4 इंडिकेटर:- 

1- अल्पपोषण (कुपोषण की वह स्थिति जिसमें पोषक तत्व गुण व मात्रा में शरीर के लिये पर्याप्त नहीं होते अल्पोषण कहलाती है)

2- बाल मृत्यु दर (पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर )

3. चाइल्ड स्टंटिंग (पांच साल से कम उम्र के बच्चे जिनकी उम्र के हिसाब से लंबाई कम है, जो लंबे समय से कुपोषण को दर्शाता है)

4- चाइल्ड वेस्टिंग (पांच साल से कम उम्र के बच्चे जिनका वजन उनकी ऊंचाई के हिसाब से कम है, तीव्र कुपोषण को दर्शाता है)

GHI 2023 में भारत की स्थिति
1. भारत की 16.6% आबादी अल्पपोषित (under-nourished) है।
2. पांच वर्ष कम उम्र के 3.1% बच्चों की मौत (child mortality) हो जाती है।
3. पांच वर्ष से कम उम्र के 35.5% बच्चों की लंबाई, उम्र के हिसाब से कम (stunted) हैं।
4. पांच वर्ष से कम उम्र के 18.7% बच्चे का वजन लंबाई के अनुसार कम (wasted) हैं।
दुनिया में भी भूख के खिलाफ लड़ाई में ठहराव
- वैश्विक भूख के खिलाफ लड़ाई में ठहराव काफी हद तक "अतिव्यापी संकटों के संयुक्त प्रभावों के कारण है, जिसमें सीओवीआईडी -19 महामारी, रूस- यूक्रेन युद्ध, आर्थिक ठहराव, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और शामिल हैं।
⇒रिपोर्ट पर भारत सरकार ने क्या कहा
- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (एमओडब्ल्यूसीडी) ने एक बार फिर जीएचआई पर सवाल उठाया और इसे "भूख का त्रुटिपूर्ण माप बताया जो भारत की वास्तविक स्थिति को प्रतिबिंबित नहीं करता " ।

⇒भूख और कुपोषण से निपटने के लिए भारत के इनिशिएटिव नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट, 2013
- यह एक्ट ग्रामीण आबादी के 75% और शहरी आबादी के 50% लोगों को टारगेटेड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के तहत सब्सिडी पर फूड प्रोडक्ट्स प्राप्त करने का अधिकार देता है।
⇒पोषण (POSHAN) अभियान
- फुल फॉर्म: पीएम ओवरर्चिंग स्कीम फॉर होलिस्टिक नरिश्मन्ट (POSHAN)
- इस स्कीम को वर्ष 2018 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा वर्ष 2018 में शुरू किया था।
• इस स्कीम का उद्देश्य स्टंटिंग, एनीमिया और अल्पोषण को कम करना है।
फूड फोर्टिफिकेशन
- फूड फोर्टिफिकेशन एक प्रक्रिया है, जिसके अंतर्गत दूध, चावल और नमक जैसे मुख्य फूड प्रोडक्ट्स में जरूरी विटामिनों और मिनरल्स (आयरन,आयोडिन, जिंक, विटामिन A एंड D) को मिलाया जाता है।
- ताकि फूड प्रोडक्ट्स को बेहतर किया जा सके।

QUESTION: 2 रेल मंत्रालय की किन दो कंपनियों को अक्टूबर 2023 में नवरत्न दर्जा मिला?
a. IRCTC और इरकॉन
b. IRFC और राइट्स लिमिटेड
c. दिल्ली मेट्रो और IRCTC

d. इरकॉन और राइट्स लिमिटेड

उत्तर : d. इरकॉन और राइट्स लिमिटेड
EXPLANATION : -
- वित्त मंत्रालय ने 12 अक्टूबर 2023 को इरकॉन (इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड) को 15वां और राइट्स (राइट्स लिमिटेड) को 16वां नवरत्न घोषित किया।
- नवरत्न का दर्जा मिलने से राइट्स को अपने ब्रांड को आगे बढ़ाने, वैश्विक बाजार में अधिक प्रभावी ढंग से प्रतिस्पर्धा करने और विकास के लिए नए मोर्चे पर अधिक दमखम से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। - "नवरत्न" का दर्जा दिए जाने से, कंपनियों को बाजार की विश्वसनीयता बढ़ाने और बड़े आकार की पीपीपी परियोजनाएं शुरू करने में लाभ होगा।

QUESTION: 3  देश के 15वें नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (CPSE) का नाम बताएं?

a. IRCTC
c. राइट्स लिमिटेड
b. इरकॉन
d. IRFC
उत्तर : b. इरकॉन (Indian Railway Construction Limited)

EXPLANATION : -
- इरकॉन की मुख्य क्षमता रेलवे, राजमार्ग और एक्स्ट्रा हाई टेंशन सबस्टेशन इंजीनियरिंग और निर्माण में है।
- इरकॉन का भारत और अन्य देशों के कई राज्यों में व्यापक संचालन है।
- कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 10,750 करोड़ रुपये का समेकित वार्षिक कारोबार और 765 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ दर्ज किया है।
⇒इरकॉन
- स्थापना: 1976
- मुख्यालय : नई दिल्ली
- चेयरमैन और MD : योगेश कुमार मिश्रा
QUESTION : 4  देश के 16वें नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (CPSE) का नाम बताएं?
a. IRCTC
c. राइट्स लिमिटेड
b. इरकॉन
d. IRFC
उत्तर: c. राइट्स लिमिटेड (Rail India Technical and Economic Service)

EXPLANATION : -
- राइट्स लिमिटेड भारत में एक लीडिंग ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और इंजीनियरिंग फर्म है।
- यह ट्रांसपोर्ट, रेलवे, रोलिंग स्टॉक के निर्यात, नेशनल हाइवे, एयरपोर्ट, शहरी इंजीनियरिंग व निरंतरता, बंदरगाह व जलमार्ग और ऊर्जा प्रबंधन के विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करता है।
⇒राइट्स लिमिटेड
- स्थापना 1974
- मुख्यालय : गुड़गांव
- चेयरमैन और MD : राहुल मिथल

 

10:48:56


Comments

Subscribe to our newsletter