How To Prepare for Cg Civil Judge Exam ,Syllabus n Strategy

0610,2023

दोस्तों यदि आप छत्तीसगढ़ मे सिविज जज बनना चाहते हैं तो.सबसे पहले आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए , इसका सिलेबस ,इसकी प्रक्रिया व अन्य जानकारी ,हम इसमे इसके बेसिक के बारें में बात करेंगे।।सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि छत्तीसगढ सिविल जज की परीक्षा अन्य सभी राज्यों के मुकाबले काफी आसान है यानि अच्छी रणनीति से तैयारी की जाए तो लक्ष्य बहुत कठिन नही है आपके लिए।।

How To Prepare for Cg Civil Judge Exam ,Syllabus n Strategy

छग मे सिविल जज परीक्षा 3.चरणों में होती है

(1)प्रारंभिक परीक्षा

(2)मुख्य परीक्षा

.(3)साक्षात्कार 

प्रारंभिक परीक्षा::::::::-------यह  100 प्रश्न का होता.है यह.ऑबजेक्टिव पैटर्न मे होता.है।। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है कोई निगेटिव मार्किंग.नही है सबसे प्रमुख बात है इसमे करेंट अफेयर्स ,सामान्य अध्ययन जैसा कुछ भी नही है सिर्फ आपको कानून के बारे मे पता होना चाहिए,इसमे निम्न.15  टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं

  • भारतीय दंड संहिता
  • सिविल प्रक्रिया संहिता
  • दंड प्रक्रिया संहिता
  • भारतीय साक्ष्य अधिनियम
  • भारत का संविधान
  • संपत्ति हस्तांतरण अधिनियम
  • भारतीय अनुबंध अधिनियम
  • परिसीमन अधिनियम
  • छत्तीसगढ़ किराया नियंत्रण अधिनियम, 2011
  • न्यायालय शुल्क अधिनियम
  • विशिष्ट राहत अधिनियम
  • भारतीय पंजीकरण अधिनियम
  • छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता
  • परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881
  • छत्तीसगढ़ उत्पाद शुल्क अधिनियम, 1915

मुख्य परीक्षा मे लिखित परीक्षा(Written Exam ) आयोजित की जाती है यह भी 100 अंको की होती.है यह 3 घंटे मे लिखना.होता है इसके टॉपिक निम्न है 

(i) सिविल मामलों में मुद्दों का निर्धारण और निर्णय लिखना (अधिकतम अंक - 40)

(ii) आपराधिक मामलों में आरोप तय करना और निर्णय लिखना (अधिकतम अंक - 40)

(iii) अनुवाद:-

(1) अंग्रेजी से हिंदी (अधिकतम 10 अंक)

(2) हिंदी से अंग्रेजी (अधिकतम 10 अंक)

इस प्रकार मुख्य परीक्षा मे सफल होने पर साक्षात्कार के लिए.बुलाया जाता है यह.15 अंको का होता है सामान्य वर्ग के लिए इसमे 33% लाना अनिवार्य होता है जबकि अन्य वर्ग के लिए 25% लाना अनिवार्य होता.है।

01:13 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Is there a coup in Bangladesh?

current affairs

बांग्लादेश में तख्तापलट ⇒एक नाटकीय घटनाक्रम में, बांग्लादेश की राजनीतिक स्थिति में उथल-पुथल मच गई है,क्योंकि प्रधानमंत्री शेख हस...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Swami Dayanand Saraswati ,A Great Social reformer

Vedon ki Or Lauto ,Dayanand Saraswati

30 अक्टूबर स्वामी दयानंद सरस्वती जी की पुण्यतिथि है आज ही के दिन 1883.मे  इनकी मृत्यु हुई थी।। स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने अपने जीवनकाल म...

0

Subscribe to our newsletter