अटलांटिक महासागर में फ्रांस - स्पेन की सीमा के बीच यह एक छोटा रिवर आइलैंड है। फीजेंट नाम का आइलैंड छह माह के लिए फ्रांस और छह माह के लिए स्पेन की संप्रभुता के अंतर्गत होता है। दोनों देश इस आइलैंड की 1.6-1.6 एकड़ जमीन के दो टुकड़े करके अपनी-अपनी तरफ से नियंत्रण रखते थे।
फ्रांस के शासक लुइस 14th और स्पेन के फिलिप 4th फीजेंट आइलैंड पर संधि के लिए 1659 में मिले थे। पेरनीज की संधि होने से एक अलग तरह का समझौता हुआ। इससे फीजेंट आइलैंड एकसमान हिस्सेदारी वाला स्थान (condominium) बन गया। condominium ऐसा स्थान होता है, जहां दो देशों का समान नियंत्रण होता है। तब से फीजेंट आइलैंड पर छह माह फ्रांस और छह माह स्पेन का राज होता है।
बिना किसी लड़ाई और झगड़े के ही ये दोनों देश इस आईलैंड पर 6 महीने का शासन करते हैं. फीजैंट नाम का यह आईलैंड एक फरवरी से 31 जुलाई तक स्पेन के नियंत्रण में तो बाकी 6 महीने यानी एक अगस्त से 31 जनवरी तक फ्रांस के नियंत्रण में रहता है. खास बात है कि पिछले 350 सालों से दोनों देश इस परंपरा को निभा रहे हैं.
हालांकि फीजैंट आईलैंड में कोई नहीं रहता है. इस आईलैंड पर खास दिनों को छोड़कर किसी को जाने की अनुमति भी नहीं होती है. आईलैंड के दोनों ओर फ्रांस और स्पेन की सेना तैनात रहती है. यह काफी शांत जगह है, जिसमें एक ऐतिहासिक इमारत भी बनी हुई है, जिसका कनेक्शन साल 1659 में हुई एक घटना से जुड़ा हुआ है पहले इस आईलैंड को लेकर फ्रांस और स्पेन के बीच झगड़ा था. हालांकि, दोनों देशों के बीच करीब तीन महीने बातचीत हुई और साल 1659 में हुई एक संधि हुई. इस संधि को पाइनीस संधि नाम दिया गया. यह संधि एक रॉयल शादी के साथ पूरी की गई.
01:38 am | Adminनमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे CG Current Affairs के बारे में जिससे के आपके प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने की संभावना बढ़ सकती है ,मध्य भारत ...
0एलोरा की गुफाएँ ⇒यह गुफाएँ महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में है। ये अजंता की गुफाओं से निकट स्थित हैं। तथा यह सह्याद्रि पर्वतम...
0
Subscribe
Hello...
Don't have an account? Create your account. It's take less then a minutes
Hello...
Don't have an account? Create your account. It's take less then a minutes
Hello...
Don't have an account? Create your account. It's take less then a minutes
CGPSC PRELIMS TEST SERIES 2023 -2024
CGPSC PRELIMS TEST SERIES 2023 -2024 : - दोस्तों हम आपके तैयारी को गति प्रदान करने के लिए cgpsc prelims test series आयोजित करने जा रहे है, जो सम्पूर्ण पाठ्यक्रम पर कुल 12 टेस्ट पेपर होंगे जिसमे प्रत्येक टेस्ट पर 100 प्रश्न पूछे जायेंगे तथा प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा व प्रत्येक गलत उत्तर दिए जाने पर एक – तिहाई अंक काट लिए जायेंगे |
पंजीयन करने के लिए यहाँ क्लिक करे :