Important International Boundary Lines

0910,2023

वे रेखाएं जो दो संप्रभु देशों को अलग करती हैं अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखाएं कहलाती हैं | यह. किसी भी देश की अधिकारिता और संप्रभुता के अधिकतम विस्तार को दर्शाती है | इन सीमा रेखाओं का निर्धारण भौगोलिक इकाई , देशांतर रेखा, अक्षांश रेखा आदि के अनुसार  किया जाता है।।

सीमा रेखा को निम्न प्रकार मे बाटा गया है

Important International Boundary Lines

(1)पूर्ववर्ती सीमा रेखा::- जिन रेखा का निर्धारण समाज के विकसित होने से पहले ही.हो.गया।

(2)अध्यारोपित सीमा रेखा:::-इसका निर्धारण किसी बाह्य शक्ति (औपनिवेशिक शक्ति) द्वारा किया जाता है।।

(3)परवर्ती सीमा रेखा::/- इसका निर्धारण वहां के समाज के विकसित होने के बाद होता है।

(4)अवशेषी सीमा :::-इनकी राजनीतिक मान्यता तो वर्तमान मे समाप्त हो गई है लेकिन समाज मे अभी भी बनी हुई है।।

कुछ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखाएं

(1)रेडक्लिफ::--भारत-पाकिस्तान

(2)डुरंड-अफगानिस्तान-पाकिस्तान

(3)मैकमोहन::-भारत-चीन 

(4)38 डिग्री::::-- उत्तर कोरिया-दक्षिण कोरिया

(5)49 डिग्री::-संयुक्त राज्य अमेरिका-कनाडा

(6)मैगीनॉट रेखा::::-फ्रांस-जर्मनी

(7)हिंडेनबर्ग::--जर्मनी-पोलैड

(8)मैनरहीम ::-रुस फीनलैंड 

(9)नीली रेखा:--लेबनान -इजरायल

(10)31 वीं समांतर::-इरान-इराक

(11)20वीं समांतर रेखा:::-लीबिया-सुडान

03:10 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Rise of Nationalism in India

MODERN HISTORY

भारतीय राष्ट्रवाद ⇒19वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में भारत में राष्ट्रीय चेतना विकसित हुई। इस राष्ट्रीय चेतना से उपजे राष्ट्रीय आन...

2
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Contribution of Chaubey brothers in the national movement in Rajnandgaon:

CG HISTORY

राजनांदगांव में चौबे बंधुओ का राष्ट्रीय आन्दोलन में योगदान 1. कुंज बिहारी चौबे : - (1) इनका जन्म 1916 को राजनांदगांव में हुआ था। उनके पिता ...

0

Subscribe to our newsletter