Important International Boundary Lines

0910,2023

वे रेखाएं जो दो संप्रभु देशों को अलग करती हैं अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखाएं कहलाती हैं | यह. किसी भी देश की अधिकारिता और संप्रभुता के अधिकतम विस्तार को दर्शाती है | इन सीमा रेखाओं का निर्धारण भौगोलिक इकाई , देशांतर रेखा, अक्षांश रेखा आदि के अनुसार  किया जाता है।।

सीमा रेखा को निम्न प्रकार मे बाटा गया है

Important International Boundary Lines

(1)पूर्ववर्ती सीमा रेखा::- जिन रेखा का निर्धारण समाज के विकसित होने से पहले ही.हो.गया।

(2)अध्यारोपित सीमा रेखा:::-इसका निर्धारण किसी बाह्य शक्ति (औपनिवेशिक शक्ति) द्वारा किया जाता है।।

(3)परवर्ती सीमा रेखा::/- इसका निर्धारण वहां के समाज के विकसित होने के बाद होता है।

(4)अवशेषी सीमा :::-इनकी राजनीतिक मान्यता तो वर्तमान मे समाप्त हो गई है लेकिन समाज मे अभी भी बनी हुई है।।

कुछ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखाएं

(1)रेडक्लिफ::--भारत-पाकिस्तान

(2)डुरंड-अफगानिस्तान-पाकिस्तान

(3)मैकमोहन::-भारत-चीन 

(4)38 डिग्री::::-- उत्तर कोरिया-दक्षिण कोरिया

(5)49 डिग्री::-संयुक्त राज्य अमेरिका-कनाडा

(6)मैगीनॉट रेखा::::-फ्रांस-जर्मनी

(7)हिंडेनबर्ग::--जर्मनी-पोलैड

(8)मैनरहीम ::-रुस फीनलैंड 

(9)नीली रेखा:--लेबनान -इजरायल

(10)31 वीं समांतर::-इरान-इराक

(11)20वीं समांतर रेखा:::-लीबिया-सुडान

03:10 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Who is Amir Khusro

Art & culture

अमीर खुसरो ⇒अमीर खुसरो का जन्म 'पटियाली' जिला एटा (उत्तर प्रदेश) में हुआ था। उन्हे खड़ी बोली के आविष्कार का श्रेय दिया जाता है तथ...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Indias Longest sea Bridge in Mumbai

Longest sea bridge

भारत का समुद्र पर सबसे लंबा ब्रिज बनकर तैयार हो गया है।।पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर इसका नाम अटल सेत...

0

Subscribe to our newsletter