Interpretation of constitution

0411,2023

       संविधान का निर्वचन

  भाग(Part)  : -  संविधान के एक प्रकार के प्रावधानों को एक स्थान पर संग्रहित किया जाता है

  • जैसेः –  भाग-3 मूल अधिकार
  • कुल 22 भाग है तथा संसोधित भाग की गणना की जाये तो कुल 25 भाग हो जाते है |

     अध्याय (Chapter) : -  बड़े भागो को छोटे अध्यायों में बांटा जाता है, सभी भागों में अध्याय नहीं है|

  • जैसे: -  भाग-5 संघ सरकार में अध्याय है

*राष्ट्रपति

*उपराष्ट्रपति

*प्रधानमंत्री

   अनुच्छेद (Article) : -  प्रावधानों को क्रम में व्यवस्थित करने के लिए  अध्यायों को अनुच्छेद में बांटा जाता है या भागों को सीधे अनुच्छेद में बांटा जा सकता है|

  • जैसे : - भाग- 1 में अनुछेद 1 ,2  3 , 4 तक
  • कुल 395 अनुच्छेद है

 परन्तुक (Clause) : -  बड़े अनुच्छेदों को परन्तुक में बांटा जाता है| इसे कोष्ठक के रूप में लिखा जाता है|

  • जैसे : -  अनुच्छेद  39(a) – रोजी रोटी के साधन 
  •        अनुच्छेद 39(b)

 उप – परन्तुक ( Sub clause) : बहुत बड़े अनुच्छेदों के प्रावधानों को सरल करने के लिए उप परंतुक में बांटा जाता है |

  • जैसे : -  अनुच्छेद 19(1)(a)

 अनुसूचियां (Schedules) : संविधान के अंत में दी गयी विषयों की वह सूची है, जो संविधान के किसी प्रावधान की व्याख्या करती है |

  • जैसे : -   अनुच्छेद -1 भारत राज्यों का संघ होगा |
  • अनुसूची -1 में राज्यों की सूची है
  • मूल संविधान में 8 अनुसूची थी|
  • वर्तमान में संविधान में कुल 12 अनुसूचियां है|

02:01 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Padma award 2024 Chhattisgarh

Chhattisgarh padmashri awards

केंद्र सरकार ने पद्म अवार्ड 2024 की घोषणा की है इसमे छत्तीसगढ़ की 3 हस्तियां शामिल है ::-- (1)जागेश्वर यादव-जशपुर-समाजिक सेवा क्षेत्र (2)हेमच...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

New District of Chhattisgarh 2024

Chhattisgarh GK

दोस्तों इस पोस्ट मे हम छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी के बारे मे जानेंगे जिसके अंतर्गत छग में वर्तमान मे कितने जिले है कब-कब ये बने इत्या...

1

Subscribe to our newsletter