World Happiness Report 2023

1910,2023

वर्ल्ड हैप्पीनेस डे के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक खुशहाली रिपोर्ट(World Happiness Report) जारी की।यह रिपोर्ट 20 मार्च को वर्ल्ड हैप्पीनेस डे के दिन जारी की गई।।

इस रिपोर्ट मे फीनलैंड फिर से शीर्ष पर बना हुआ जबकि 137 देशों की सुची मे भारत को 126वां स्थान मिला है(  Indias Ranking in World Happiness Report 2023 )इस मामले मे भारत अपने.पड़ोसी देशों से भी पिछड़ गया है।।पिछले वर्ष 2022 मे भारत की.रैंकिंग 136 थी।महत्वपूर्ण बात यह है कि पाकिस्तान ,फिलीस्तीन जैसे देशों की रैंकिंग भारत से उपर है।।।यह रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान नेटवर्क ने जारी की।।यह रिपोर्ट 2012 से जारी की जा रही है।।।

यह रिपोर्ट 6 कारकों के.आधार पर जारी की जाती है

 ◆प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद, सामाजिक समर्थन, स्वस्थ जीवन प्रत्याशा, जीवन विकल्प चुनने की स्वतंत्रता कैसी है. साथ ही इसमें उदारता और भ्रष्टाचार से मुक्ति जैसे पहलुओं को भी शामिल किया गया है.

◆अफगानिस्तान इसमे सबसे आखिरी पायदान पर है फीनलैंड के.बाद डेनमार्क, आइसलैंड,इजरायल, नीदरलैंड हैं।।।

वर्तमान रिपोर्ट में केवल 2019-2021 को शामिल किया गया है. वर्तमान रिपोर्ट "2019 से 2021 तक के डेटा कवरिंग के आधार पर राष्ट्रीय खुशहाली की सामान्य रैंकिंग और मॉडलिंग" प्रस्तुत करती है.

भारत के पड़ोसी देशों में पाकिस्तान 108वें, श्रीलंका 112वें, बांग्लादेश 118वें स्थान पर है. नेपाल इन देशों से अच्छी स्थिति में है और लिस्ट में 78वें स्थान पर काबिज है. चीन 64वें स्थान पर  है।।

Published by DeshRaj Agrawal 

08:25 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Exploring Michael Fairade's Success Journey on His Special Day

Exploring Michael Fairade's Success Journey on His Special Day

माइकल फेयरेड के विशेष दिन पर उनकी सफलता की यात्रा की खोज प्रसिद्ध ब्रिटिश वैज्ञानिक माइकल फैराडे ने भौतिकी और रसायन विज्ञान के क्षे...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Cgpsc 2022 Result declared ,6 female in top 10

Cgpsc 2022 ,Result

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 6सितंबर को सीजीपीएससी 2022 के अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं। 210 पदों के लिए आयोजित परीक्षा मे 625 को साक्षात्कार के ...

0

Subscribe to our newsletter