Major Bhakti Saints

1704,2024

प्रमुख भक्ति संत

1. चैतन्य महाप्रभु : - वह बंगाल के सबसे लोकप्रिय भक्ति सुधारक थे तथा वे केशव भारती के शिष्य थे।

  •  उन्हें गौरांग और विश्वंबर के नाम से भी जाना जाता था।
  •  पुरी उनकी गतिविधियों का मुख्य केन्द्र बन गया।
  •  वह भक्ति आंदोलन में कीर्तन की शुरुआत करने वाले पहले व्यक्ति भी थे।
  •  उन्होंने वैष्णववाद के जिस रूप का प्रचार किया उसे गुडिक वैष्णववाद' कहा जाने लगा।

2. दादू दयाल : - उनका जन्म अहमदाबाद में बुनकरों के समुदाय में हुआ था तथा उन्होंने दादू पंथ की स्थापना की।

  • 1585 में फतेहपुर सीकरी में अकबर को प्रेरित किया।
  •  उन्होंने निर्गुणभक्ति का उपदेश दिया।
  •  उनकी शिक्षाएँ 'दादू दयाराम की बानी' के रूप में संकलित की गईं।

3.रामानद : -  वह 14 वीं शताब्दी के वैष्णव भक्ति कवि संत थे।

  • रामानंद हिंदू दर्शन के योग विद्यालय के नाथपंथी संन्यासियों से प्रभावित थे।
  •  उनके शिष्यों में शामिल थे- कबीर, रविदास, भगत पीपा और अन्य ।
  •  उनके कुछ कार्यों में शामिल हैं- ज्ञान-लीला और योग-चिंतामणि
  • (हिंदी), वैष्णव माता भजभास्कर और रामार्चन पद्धति (संस्कृत)।

12:32 pm | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Election Date Announced for 5 states

Vidhansabha election 2023 ,Election Dates

केंद्रीय चुनाव आयोग ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए तारीख का एलान आज कर दिया इस प्रकार इन राज्यों मे चुनावी बिगुल बज चुका है ,इस...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Important festivals of Chhattisgarh a part 1

CULTURE

 छत्तीसगढ़ के पर्व एवं त्यौहार भाग-1 ⇒दोस्तो छत्तीसगढ़ के प्रत्येक माह के पर्व एवं त्यौहार पर अब हम विस्तृत चर्चा करेंगे, सबसे पहले ह...

0

Subscribe to our newsletter