Kurt Godel A Great Mathematician who died of Starvation

2410,2023

कर्ट गोडेल गणितज्ञ , तर्कशास्त्री, और दार्शनिक थे,  जिन्होंने 20 वीं शताब्दी का सबसे महत्वपूर्ण गणितीय परिणाम प्राप्त किया: उनका प्रसिद्ध अपूर्णता प्रमेय (Incompleteness Theorm) , जो बताता है कि किसी भी स्वयंसिद्ध  गणितीय प्रणाली के भीतर ऐसे प्रस्ताव होते हैं जिन्हें उस प्रणाली के स्वयंसिद्ध सिद्धांतों के आधार पर सिद्ध या अस्वीकृत नहीं किया जा सकता है; इस प्रकार, ऐसी प्रणाली एक साथ पूर्ण और सुसंगत नहीं हो सकती।।इसने गोडेल को अरस्तु   के बाद सबसे महान तर्कशास्त्रियों में से एक के रूप में स्थापित किया , और इसके नतीजो को आज भी महसूस किया जा रहा है और उन पर बहस जारी है।

कर्ट गोडेल का जन्म 1906 मे आस्ट्रिया(अब चेक रिपब्लिक गणराज्य)मे हुआ था।बचपन से ही वे बहुत जिज्ञासु थे,हर चीज को तर्क पर तौलते थे इसलिए उन्हे Mr Why कहते थे

।गोडेल को एक बच्चे के रूप में कई बार खराब स्वास्थ्य का सामना करना पड़ा, 6 साल की उम्र में उन्हें बुखार आ      गया , जिससे उन्हें हृदय संबंधी कुछ समस्या होने का डर सताने लगा। अपने स्वास्थ्य के प्रति उनकी आजीवन चिंता ने उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाला।उनको लगने लगा कि कोई उनको जहर देकर मारना चाहता है इसलिए वो खाने मे विशेष सावधानी रखते थे।वो खाना तभी खाते थे जब उनकी पत्नी पहले वो खाना चखती थी ।जब उनकी पत्नी बीमार हो गई तब उन्होने खाना छोड़ दिया क्योंकि उनकी पत्नी बीमारी की वजह से  खाना चख नही सकती थी।इस प्रकार भूख से इनकी मृत्यु हो गई ।बताते है कि इनका वजन 29 किलो पहुंच गया था,इस प्रकार एक महान गणितज्ञ की मौत इस तरह से हो जाती है

गोडेल को उतनी प्रसिद्धि नही मिली जब वे.जिंदा थे हालांकि मरणोपरांत धीरे-धीरे इनके कामो को लोग जानने लगे ,इनके शोध को पढ़ा जाने लगा।।

12:12 pm | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

When Shashtri ji asked people to do one time fast in a week

जब शास्त्री जी के कहने पर लाखों लोगों ने एक वक्त का खाना छोड़ दिया भारत -पाकिस्तान 1965 की लड़ाई के दौरान अमरीकी राष्ट्रपति लिंडन जॉन्सन ...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Indus Valley Civilization PART 2

indian history

सिन्धु घाटी सभ्यता  राजनीतिक जीवन : - ⇒लगभग 13 लाख वर्ग किमी में फैली हड़प्पा सभ्यता 700 वर्षों तक निरंतर कायम रही। इस तथ्य से यह स्प...

0

Subscribe to our newsletter