Asian Para games 2023,India in Asian para games

2910,2023

चीन के हांगझाउ मे 4थे एशियन पैरा खेल आयोजित किए गये।

भारत ने 22 से 28 अक्टूबर तक हांगझोऊ में  आयोजित एशियन पैरा गेम्स के चौथे संस्करण में अपने 303 एथलीटों को भेजा था जिसमे 191  पुरुषों और 112 महिलाओं - को भेजा था, जिससे यह महाद्वीपीय इवेंट में जाने वाला देश का अब  तक का सबसे बड़ा दल बन गया।

भारत एशियन पैरा गेम्स 2023 में चीन, ईरान, जापान और  कोरिया के बाद पांचवें स्थान पर रहा। चीन ने 214 स्वर्ण सहित कुल 521 पदक जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया।।

भारत ने एशियन पैरा गेम्स 2023 मे  29 स्वर्ण, 31 सिल्वर  और 51 कांस्य  सहित कुल 111 पदकों के साथ अब तक की सर्वश्रेष्ठ मेडल टैली के साथ समाप्त किया

यह  भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ मेडल टैली थी, जिसने 2018 एशियन पैरा गेम्स में 15 स्वर्ण,24 सिल्वर.,33 कांस्य पदक  सहित कुल 72 पदकों के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

पहला पैरा एशियाई खेल(First Para Asian Games ) 2010 में चीन के ग्वांगझू में आयोजित किया गया था, जहां भारत एक स्वर्ण सहित 14 पदकों के साथ 15वें स्थान पर रहा था।

2014 और 2018 संस्करण में भारत क्रमशः 15वें और 9वें  स्थान पर रहा था।इस तरह भारत ने एशियन खेल मे शानदार प्रदर्शन किया है।।

●एथलेटिक्स मे इस बार 18 स्वर्ण सहित 55पदक जीते जो.सर्वाधिक थे.,इसके बाद शटलरों ने.4 स्वर्ण. सहित 21पदक जीते।।

●इसमे कुल देश 42 थे जबकि 23 खेल थे।।

10:12 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Grand Old Man Of India Dada Bhai Naouroji

Dada bhai Nauroji ,Current Affairs

भारत के द ग्रैंड ओल्ड मेन कहलाने वाले दादा भाई नौरोजी का जन्म 4 सितंबर 1825 को गुजरात के सुरत मे हुआ था।। वे गुजराती बोलने वाले एक सम्पन्...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

CLASSIFICATION OF ECONOMY PART 3

closed and open economy

       अर्थव्यवस्था का वर्गीकरण ⇒दोस्तों पिछले के पोस्ट में हम लगातार अर्थव्यवस्था वर्गीकरण पर चर्चा कर रहे है, अब हम अगले वर्ग...

0

Subscribe to our newsletter