Asian Para games 2023,India in Asian para games

2910,2023

चीन के हांगझाउ मे 4थे एशियन पैरा खेल आयोजित किए गये।

भारत ने 22 से 28 अक्टूबर तक हांगझोऊ में  आयोजित एशियन पैरा गेम्स के चौथे संस्करण में अपने 303 एथलीटों को भेजा था जिसमे 191  पुरुषों और 112 महिलाओं - को भेजा था, जिससे यह महाद्वीपीय इवेंट में जाने वाला देश का अब  तक का सबसे बड़ा दल बन गया।

भारत एशियन पैरा गेम्स 2023 में चीन, ईरान, जापान और  कोरिया के बाद पांचवें स्थान पर रहा। चीन ने 214 स्वर्ण सहित कुल 521 पदक जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया।।

भारत ने एशियन पैरा गेम्स 2023 मे  29 स्वर्ण, 31 सिल्वर  और 51 कांस्य  सहित कुल 111 पदकों के साथ अब तक की सर्वश्रेष्ठ मेडल टैली के साथ समाप्त किया

यह  भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ मेडल टैली थी, जिसने 2018 एशियन पैरा गेम्स में 15 स्वर्ण,24 सिल्वर.,33 कांस्य पदक  सहित कुल 72 पदकों के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

पहला पैरा एशियाई खेल(First Para Asian Games ) 2010 में चीन के ग्वांगझू में आयोजित किया गया था, जहां भारत एक स्वर्ण सहित 14 पदकों के साथ 15वें स्थान पर रहा था।

2014 और 2018 संस्करण में भारत क्रमशः 15वें और 9वें  स्थान पर रहा था।इस तरह भारत ने एशियन खेल मे शानदार प्रदर्शन किया है।।

●एथलेटिक्स मे इस बार 18 स्वर्ण सहित 55पदक जीते जो.सर्वाधिक थे.,इसके बाद शटलरों ने.4 स्वर्ण. सहित 21पदक जीते।।

●इसमे कुल देश 42 थे जबकि 23 खेल थे।।

10:12 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

96th Academy Awards: Oscar Awards

Awards

96वें एकेडमी अवॉर्ड्स : ऑस्कर पुरस्कार ⇒11 मार्च, 2024 को लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में 96वें ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन किया गया।ओपेनहाइमर न...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

MURIYA TRIBE

CULTURE

           मुड़िया जनजाति(Midiya Tribe ) यह जनजाति छत्तीसगढ़ में नारायणपुर, कोंडागांव और बस्तर में निवासरत है। मुड़िया शब्द की उत्पत...

0

Subscribe to our newsletter