Booker prize 2023

2711,2023

2023 के लिए बुकर पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है।।आयरलैंड के लेखक पॉल लिंच को लंदन  में  बुकर पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया। उन्हें उनके उपन्यास ‘प्रॉफेट सॉन्ग’ के लिए यह पुरस्कार मिला है। 

 यह उपन्यास एक परिवार की कहानी बताता है जो एक ऐसी भयानक नयी दुनिया से जूझ रहा है जिसमें वे लोकतांत्रिक मानदंड गायब होने लगते हैं, जिनका वह आदी है। इस साल पुरस्कार के लिए जो छह लेखक दावेदार थे, उनमें केन्या में जन्मी चेतना मारू भी शामिल हैं। मारू का उपन्यास ‘वेस्टर्न लेन’ ब्रिटिश गुजराती परिवेश पर आधारित है। 

बुकर पुरस्कार के विजेता का चयन करने समूह के सदस्यों ने जटिल मानवीय भावनाओं के रूपक के तौर पर स्क्वैश के खेल के उपयोग के लिए इस उपन्यास की प्रशंसा की थी।

बुकर पुरस्कार-2022 के विजेता शेहान करुणातिलका ने 2023 के विजेता पॉल लिंच को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। करुणातिलका श्रीलंकाई लेखक हैं, जिन्हें पिछले साल ‘द सेवेन मून्स ऑफ माली अल्मेडा’ के लिए बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था

  • बुकर पुरस्कार एक साहित्यिक पुरस्कार है जो अंग्रेजी में लिखे गए और यूनाईटेड किंगडम या आयरलैंड गणराज्य  में प्रकाशित सर्वश्रेष्ठ उपन्यास के लिए दिया जाता है। 
  • बुकर पुरस्कार की स्थापना 1968 में 'बुकर पुरस्कार फॉर फिक्शन' के रूप में की गई थी, जिसे एक ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय कंपनी, बुकर मैककोनेल ने प्रायोजित थी

बुकर पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय अरुंधति रॉय थीं। 1997 में प्रकाशित उनकी पुस्तक द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स के लिए उन्हे यह पुरस्कार दिया गया था। 

2006 में अपनी पुस्तक "द इनहेरिटेंस ऑफ लॉस" के लिए यह पुरस्कार पाने वाली किरण देसाई दूसरी भारतीय थीं।

2008 में अपनी  पुस्तक "द व्हाइट टाइगर" के लिए पुरस्कार पाने वाले तीसरे भारतीय अरविंद अडिगा थे।

◆1st Booker Prize Winner -Ph Newby 1969 

Admin ::DeshRaj Agrawal 

 

08:15 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Election Date Announced for 5 states

Vidhansabha election 2023 ,Election Dates

केंद्रीय चुनाव आयोग ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए तारीख का एलान आज कर दिया इस प्रकार इन राज्यों मे चुनावी बिगुल बज चुका है ,इस...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Successful launch of INSAT-3DS

ISRO

इनसैट-3DS का सफल प्रक्षेपण ⇒इसरो के द्वारा जीएसएलवी-एफ 14 प्रक्षेपण यान के द्वारा  17 फरवरी को शाम को इनसैट - 3DS का सफल प्रक्षेपण किया गया...

0

Subscribe to our newsletter