भारत में राज्यों का पुनर्गठन
⇒स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् ब्रिटिश प्रान्तों एवं देशी रियासतों को एकीकृत करके भारत में राज्यों को चार श्रेणियों क, ख, ग, और घ में बाँटा गया था। ये सभी संख्या में 29 थे।
राज्यों के पुनर्गठन की आवश्यकता थी तथा देश में मांग भी थी तब सरकार ने राज्यों के पुनर्गठन को लेकर विभिन्न आयोग का गठन किया
धर आयोग की सिफारिशों के पश्चात् भाषायी आधार पर राज्यों के पुनर्गठन का आंदोलन और अधिक तीव्र हो गया, जिसके समाधान के लिए कांग्रेस ने जे. वी. पी. समिति का गठन दिसंबर, 1948 ई. में किया।
धर आयोग और जे. वी. पी. समिति की रिपोर्ट के कारण जनता के बीच व्यापक असंतोष फ़ैल गया था |
भाषाई राज्य पुनर्गठन आंदोलन के दौरान तेलगु भाषा के आधार पर आँध्रप्रदेश की मांग को लेकर 56 दिनों की भूख हड़ताल के बाद 15 DEC 1952 को एक स्थानीय नेता पोट्टी श्रीरामुलु (कांग्रेसी) का निधन हो गया,
⇒जिसके बाद अक्टूबर, 1953 में भारत सरकार को विवश होकर भाषाई आधार पर राज्य के गठन की माँग को स्वीकार करना पड़ा और मद्रास से तेलुगू भाषी क्षेत्रों को अलग करके एक नए राज्य आंध्र प्रदेश का गठन किया गया।
•यह भाषा के आधार पर गठित प्रथम प्रदेश है|
•आंध्र प्रदेश को मद्रास से अलग करके बनाया गया था |
इसके पश्चात मद्रास प्रांत के बचे हुए क्षेत्र को तमिल भाषी राज्य के रूप में रखा गया। सन् 1969 में इसका नाम तमिलनाडु कर दिया गया
अक्टूबर, 1953 में नए राज्य आंध्र प्रदेश के भाषाई आधार पर गठन के पश्चात् भाषाई राज्य के पुनर्गठन की माँग और अधिक तीव्र हो गई, जिसके पश्चात् भारत सरकार ने दिसंबर, 1953 में फजल अली की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय राज्य पुनर्गठन आयोग बनाया।
इसका अध्यक्ष - जस्टिस फजल अली था
अन्य 2 सदस्य - के. एम. पणिक्कर और एच. एन. कुंजरू सम्मिलित थे।
फजल अली आयोग ने वर्ष 1955 में सरकार को अपनी सिफारिशें सौंपी जिनमें प्रमुख प्रावधान निम्नलिखित थे।
सरकार के द्वारा सन् 1956 में आयोग की अनुशंसाओं में कुछ परिवर्तन करते हुए इन सिफारिशों को स्वीकार किया गया। परिणामस्वरूप 1 नवम्बर, 1956 को 14 नये राज्य तथा 6 नये संघ शासित क्षेत्रों का निर्माण किया गया है।
7वां संविधान संशोधन करके राज्यों का क,ख,ग,घ वर्गीकरण को समाप्त कर दिया गया तथा राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 द्वारा 14 प्रान्त तथा 6 नये संघ शासित क्षेत्रों का निर्माण किया गया है।
1950 के बाद नव निर्मित राज्य : -
Admin::-DeshRaj Agrawal
01:59 am | Adminछत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 6सितंबर को सीजीपीएससी 2022 के अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं। 210 पदों के लिए आयोजित परीक्षा मे 625 को साक्षात्कार के ...
0एक देश एक चुनाव ⇒इसका अर्थ है लोक सभा और विधान सभाओं के चुनाव एक साथ करवाना ताकि बार बार चुनाव ना हो। कई आयोग कर चुके विचार इस मा...
0
Subscribe
Hello...
Don't have an account? Create your account. It's take less then a minutes
Hello...
Don't have an account? Create your account. It's take less then a minutes
Hello...
Don't have an account? Create your account. It's take less then a minutes
CGPSC PRELIMS TEST SERIES 2023 -2024
CGPSC PRELIMS TEST SERIES 2023 -2024 : - दोस्तों हम आपके तैयारी को गति प्रदान करने के लिए cgpsc prelims test series आयोजित करने जा रहे है, जो सम्पूर्ण पाठ्यक्रम पर कुल 12 टेस्ट पेपर होंगे जिसमे प्रत्येक टेस्ट पर 100 प्रश्न पूछे जायेंगे तथा प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा व प्रत्येक गलत उत्तर दिए जाने पर एक – तिहाई अंक काट लिए जायेंगे |
पंजीयन करने के लिए यहाँ क्लिक करे :