छत्तीसगढ़ गठन का इतिहास
⇒दोस्तों छत्तीसगढ़ का गठन मध्यप्रदेश से टूटकर हुआ है, इसके लिए हमारे पूर्वजों ने पृथक छत्तीसगढ़ की मांग को लेकर समय- समय पर कई संस्था, संगठन , समिति का निर्माण किया गया था , आइये छत्तीसगढ़ के गठन को क्रम से समझते है –
*मध्यप्रांत का गठन :- 2 नवम्बर 1861 मध्य प्रान्त का गठन किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ - मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के क्षेत्र शमिल थे |
*राजधानी - नागपुर
*मध्यप्रांत के गठन के साथ छत्तीसगढ़ में 3 जिले ( रायपुर, बिलासपुर और संबलपुर ) शामिल किये गए थे|
*मध्यप्रांत में 5 संभाग बनाये गए जिसमें :-
नागपुर, छत्तीसगढ़, सागर, गोदावरी तालुक, जबलपुर शामिल थे|
*इसमें छत्तीसगढ़ स्वतन्त्र संभाग बना जिसमे 3 जिले (रायपुर, बिलासपुर और संबलपुर )शामिल थे|
*भाषाई आधार पर राज्यों का पुनर्गठन हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ की वह 5 रियासतें जो 1862 में छत्तीसगढ़ का हिस्सा थी परन्तु जब 1905 में बंगाल विभाजन किया गया तो उन्हें बंगाल प्रान्त के ओडिसा क्षेत्र में मिलाया गया | जो निम्न है –
1. पटना
2. रैरखोल
3. कालाहांडी
4. वामरा
5. सोनपुर
तथा बंगाल प्रान्त को पृथक करके मध्यप्रांत के छत्तीसगढ़ क्षेत्र में शामिल 5 रियासते जिसमे-
1. कोरिया
2. चांगभगार
3. सरगुजा
4. उदयपुर
5. जशपुर
नोट – सन 2005 में छत्तीसगढ़ का प्रथम मानचित्र बना|
*पं. सुंदरलाल शर्मा - छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रथम स्वप्नदृष्टा माने जाते है, इन्होंने 1918 में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ को परिभाषित किया । इन्होंने 1918 में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ को परिभाषित किया था |
* ठाकुर प्यारेलाल द्वारा छत्तीसगढ़ शोषण विरोधी मंच का गठन पृथक छत्तीसगढ़ निर्माण की मांग हेतु गठित यह प्रथम संगठन था |
* आजादी के समय (1947) छत्तीसगढ़, सेंट्रल प्रोविन्स एंड बरार का हिस्सा था।
* मध्यप्रदेश राज्य का गठन तथा छ.ग मध्य प्रदेश का एक भाग था ।
* खूबचंद बघेल (राजनांदगाँव) के द्वारा 'छत्तीसगढ़ महासभा का गठन
* महासचिव - दशरथ चौबे
* पृथक छत्तीसगढ़ की मांग हेतु 'छत्तीसगढ़ भातृत्व संघ' का गठन - खूबचंद बघेल (राजनांदगाँव) द्वारा
* उपाध्यक्ष - द्वारिका प्रसाद तिवारी
*NDA सरकार द्वारा चुनावी एजेंडा के तहत, मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन एक्ट जुलाई 2000 में प्रस्तुत हुआ
*25 जुलाई, 2000 - विधेयक लोकसभा में प्रस्तुत
*31 जुलाई, 2000- विधेयक लोकसभा में पारित
*03 अगस्त, 2000 - विधेयक राज्यसभा में प्रस्तुत
*09 अगस्त, 2000 विधेयक राज्यसभा में पारित
*25 अगस्त, 2000- राष्ट्रपति के. आर. नारायणन द्वारा अनुमोदित
*01 नवंबर, 2000 - को मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम तहत् छत्तीसगढ़ 26 वाँ राज्य बना।
छत्तीसगढ़ राज्य का गठन
27 कट,फिल्म को 18 वर्ष से उपर के लिए A सर्टिफिकेट दिया गया लेकिन फिर भी फिल्म अपने लक्ष्य मे कामयाब हो पाई है ,यह फिल्म अक्षय कुमार की नही बल...
0हेलो दोस्तों हर देश चौराहों व अन्य सड़को पर ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था करते करते हैं ताकि ट्रेफिक व्यवस्थित रहें ,सड़्क पर जाम न लग...
0
Subscribe
Hello...
Don't have an account? Create your account. It's take less then a minutes
Hello...
Don't have an account? Create your account. It's take less then a minutes
Hello...
Don't have an account? Create your account. It's take less then a minutes
CGPSC PRELIMS TEST SERIES 2023 -2024
CGPSC PRELIMS TEST SERIES 2023 -2024 : - दोस्तों हम आपके तैयारी को गति प्रदान करने के लिए cgpsc prelims test series आयोजित करने जा रहे है, जो सम्पूर्ण पाठ्यक्रम पर कुल 12 टेस्ट पेपर होंगे जिसमे प्रत्येक टेस्ट पर 100 प्रश्न पूछे जायेंगे तथा प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा व प्रत्येक गलत उत्तर दिए जाने पर एक – तिहाई अंक काट लिए जायेंगे |
पंजीयन करने के लिए यहाँ क्लिक करे :