Formation of chhattisgarh

0211,2023

         छत्तीसगढ़ गठन का इतिहास

⇒दोस्तों छत्तीसगढ़ का गठन मध्यप्रदेश से टूटकर हुआ है, इसके लिए हमारे पूर्वजों ने पृथक छत्तीसगढ़ की मांग को लेकर समय- समय पर कई संस्था, संगठन , समिति का निर्माण किया गया था , आइये छत्तीसगढ़ के गठन को क्रम से समझते है –

  • 1861 में छत्तीसगढ़ ?

*मध्यप्रांत का गठन :-  2 नवम्बर 1861 मध्य प्रान्त का गठन किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ - मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के क्षेत्र शमिल थे |

*राजधानी  - नागपुर

*मध्यप्रांत के गठन के साथ छत्तीसगढ़ में 3 जिले ( रायपुर, बिलासपुर और संबलपुर ) शामिल किये गए थे|

central province

  • 1862 में छत्तीसगढ़ ?

*मध्यप्रांत में 5 संभाग बनाये गए जिसमें :-

  नागपुर, छत्तीसगढ़, सागर, गोदावरी तालुक, जबलपुर शामिल थे|

*इसमें छत्तीसगढ़ स्वतन्त्र संभाग बना जिसमे 3 जिले (रायपुर, बिलासपुर और संबलपुर )शामिल थे|

  • 1905 में छत्तीसगढ़?

*भाषाई आधार पर राज्यों का पुनर्गठन हुआ, जिसमें  छत्तीसगढ़ की वह 5 रियासतें जो 1862 में छत्तीसगढ़ का हिस्सा थी परन्तु जब 1905 में बंगाल विभाजन किया गया तो उन्हें बंगाल प्रान्त के ओडिसा क्षेत्र में मिलाया गया | जो निम्न है –

1. पटना

2. रैरखोल

3. कालाहांडी

4. वामरा

5. सोनपुर

तथा बंगाल प्रान्त को पृथक करके मध्यप्रांत के छत्तीसगढ़ क्षेत्र में शामिल 5 रियासते जिसमे-

1. कोरिया

2. चांगभगार

3. सरगुजा

4. उदयपुर

5. जशपुर

नोट – सन 2005 में छत्तीसगढ़ का प्रथम मानचित्र बना|

  • 1918 में छत्तीसगढ़?

*पं. सुंदरलाल शर्मा - छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रथम स्वप्नदृष्टा माने जाते है, इन्होंने 1918 में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ को परिभाषित किया । इन्होंने 1918 में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ को परिभाषित किया था |

  • 1924 - पहली बार रायपुर जिला परिषद् की बैठक में पृथक राज्य छत्तीसगढ़ का प्रस्ताव लाया गया।
  • 1939 - कांग्रेस के त्रिपुरी अधिवेशन में पंडित सुन्दरलाल शर्मा द्वारा पृथक छत्तीसगढ़ की माँग रखी गई ।
  • 1946 में छत्तीसगढ़?

* ठाकुर प्यारेलाल द्वारा छत्तीसगढ़ शोषण विरोधी मंच का गठन पृथक छत्तीसगढ़ निर्माण की मांग हेतु गठित यह प्रथम संगठन था |

  • आजादी के समय छत्तीसगढ़ ?

*  आजादी के समय (1947) छत्तीसगढ़,  सेंट्रल प्रोविन्स एंड बरार का हिस्सा था।

  • 1948 - भरतीय संघ में छत्तीसगढ़ के 14 देशी रियासतों का विलय
  • 1953 - फजलअली की अध्यक्षता में भाषायी आधार पर राज्यों के पुनर्गठन हेतु गठित राज्य पुनर्गठन आयोग के समक्ष मांग।
  • 1955 - रायपुर के विधायक ठा. रामकृष्ण सिंह ने मध्य प्रदेश विधानसभा में प्रथम विधायी मांग|
  • 1956 में छत्तीसगढ़?

* मध्यप्रदेश राज्य का गठन तथा छ.ग मध्य प्रदेश का एक भाग था ।

* खूबचंद बघेल (राजनांदगाँव) के द्वारा 'छत्तीसगढ़ महासभा का गठन

* महासचिव  -  दशरथ चौबे

  • 1967 में छत्तीसगढ़?

* पृथक छत्तीसगढ़ की मांग हेतु 'छत्तीसगढ़ भातृत्व संघ' का गठन - खूबचंद बघेल (राजनांदगाँव) द्वारा

* उपाध्यक्ष -  द्वारिका प्रसाद तिवारी

  • 1976 - छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा' (शंकर गुहा नियोगी) के गठन के पश्चात् आंदोलन में तेजी आयी।
  • 1983 - शंकर गुहा नियोगी द्वारा छत्तीसगढ़ संग्राम मंच का गठन|
  • 1983 - पवन दीवान द्वारा पृथक छत्तीसगढ़ पार्टी का गठन|
  • 1994 - विधायक गोपाल परमार का मध्य प्रदेश विधान सभा में अशासकीय प्रस्ताव पारित|
  • 1998 - 1 मई को मध्य प्रदेश विधानसभा में पृथक छत्तीसगढ़ निर्माण को सहमति प्रदान की गई|

*NDA सरकार द्वारा चुनावी एजेंडा के तहत, मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन एक्ट जुलाई 2000 में प्रस्तुत हुआ

*25 जुलाई, 2000 - विधेयक लोकसभा में प्रस्तुत

*31 जुलाई, 2000- विधेयक लोकसभा में पारित

*03 अगस्त, 2000 - विधेयक राज्यसभा में प्रस्तुत

*09 अगस्त, 2000 विधेयक राज्यसभा में पारित

*25 अगस्त, 2000- राष्ट्रपति के. आर. नारायणन द्वारा अनुमोदित

*01 नवंबर, 2000 - को मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम तहत् छत्तीसगढ़ 26 वाँ राज्य बना।

       छत्तीसगढ़ राज्य का गठन

  • गठन - 01 नवंबर, 2000
  • द्वारा  - मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2000 के तहत
  •  अनुच्छेद-  भारतीय संविधान के अनुच्छेद-3 के प्रावधान से
  •  राज्य निर्माण क्रम- 26वां क्रम (छत्तीसगढ़ राज्य )
  •  पंचवर्षीय योजना 9वीं पंचवर्षीय योजना लागू (1997-2002)
  •  मातृ राज्य -  मध्यप्रदेश
  •  राज्य का निर्माण मध्यप्रदेश के "दक्षिण-पूर्व" भाग को पृथक् कर
  •  भारत के राष्ट्रपति  -  के. आर नारायणन
  • भारत के प्रधानमंत्री - अटल बिहारी बाजपेयी
  • मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री - दिग्विजय सिंह

12:28 pm | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

ओ माई गोड-2 समाज को आइना दिखाती फिल्म

Omg 2

27 कट,फिल्म को 18 वर्ष से उपर के लिए A सर्टिफिकेट दिया गया लेकिन फिर भी फिल्म अपने लक्ष्य मे कामयाब हो पाई है ,यह फिल्म अक्षय कुमार की नही बल...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Worlds only Country Without Traffic signal

No traffic signal country

 हेलो दोस्तों हर देश चौराहों व अन्य सड़को  पर ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था करते करते हैं ताकि ट्रेफिक व्यवस्थित रहें ,सड़्क पर जाम न लग...

0

Subscribe to our newsletter