Formation of chhattisgarh

0211,2023

         छत्तीसगढ़ गठन का इतिहास

⇒दोस्तों छत्तीसगढ़ का गठन मध्यप्रदेश से टूटकर हुआ है, इसके लिए हमारे पूर्वजों ने पृथक छत्तीसगढ़ की मांग को लेकर समय- समय पर कई संस्था, संगठन , समिति का निर्माण किया गया था , आइये छत्तीसगढ़ के गठन को क्रम से समझते है –

  • 1861 में छत्तीसगढ़ ?

*मध्यप्रांत का गठन :-  2 नवम्बर 1861 मध्य प्रान्त का गठन किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ - मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के क्षेत्र शमिल थे |

*राजधानी  - नागपुर

*मध्यप्रांत के गठन के साथ छत्तीसगढ़ में 3 जिले ( रायपुर, बिलासपुर और संबलपुर ) शामिल किये गए थे|

central province

  • 1862 में छत्तीसगढ़ ?

*मध्यप्रांत में 5 संभाग बनाये गए जिसमें :-

  नागपुर, छत्तीसगढ़, सागर, गोदावरी तालुक, जबलपुर शामिल थे|

*इसमें छत्तीसगढ़ स्वतन्त्र संभाग बना जिसमे 3 जिले (रायपुर, बिलासपुर और संबलपुर )शामिल थे|

  • 1905 में छत्तीसगढ़?

*भाषाई आधार पर राज्यों का पुनर्गठन हुआ, जिसमें  छत्तीसगढ़ की वह 5 रियासतें जो 1862 में छत्तीसगढ़ का हिस्सा थी परन्तु जब 1905 में बंगाल विभाजन किया गया तो उन्हें बंगाल प्रान्त के ओडिसा क्षेत्र में मिलाया गया | जो निम्न है –

1. पटना

2. रैरखोल

3. कालाहांडी

4. वामरा

5. सोनपुर

तथा बंगाल प्रान्त को पृथक करके मध्यप्रांत के छत्तीसगढ़ क्षेत्र में शामिल 5 रियासते जिसमे-

1. कोरिया

2. चांगभगार

3. सरगुजा

4. उदयपुर

5. जशपुर

नोट – सन 2005 में छत्तीसगढ़ का प्रथम मानचित्र बना|

  • 1918 में छत्तीसगढ़?

*पं. सुंदरलाल शर्मा - छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रथम स्वप्नदृष्टा माने जाते है, इन्होंने 1918 में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ को परिभाषित किया । इन्होंने 1918 में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ को परिभाषित किया था |

  • 1924 - पहली बार रायपुर जिला परिषद् की बैठक में पृथक राज्य छत्तीसगढ़ का प्रस्ताव लाया गया।
  • 1939 - कांग्रेस के त्रिपुरी अधिवेशन में पंडित सुन्दरलाल शर्मा द्वारा पृथक छत्तीसगढ़ की माँग रखी गई ।
  • 1946 में छत्तीसगढ़?

* ठाकुर प्यारेलाल द्वारा छत्तीसगढ़ शोषण विरोधी मंच का गठन पृथक छत्तीसगढ़ निर्माण की मांग हेतु गठित यह प्रथम संगठन था |

  • आजादी के समय छत्तीसगढ़ ?

*  आजादी के समय (1947) छत्तीसगढ़,  सेंट्रल प्रोविन्स एंड बरार का हिस्सा था।

  • 1948 - भरतीय संघ में छत्तीसगढ़ के 14 देशी रियासतों का विलय
  • 1953 - फजलअली की अध्यक्षता में भाषायी आधार पर राज्यों के पुनर्गठन हेतु गठित राज्य पुनर्गठन आयोग के समक्ष मांग।
  • 1955 - रायपुर के विधायक ठा. रामकृष्ण सिंह ने मध्य प्रदेश विधानसभा में प्रथम विधायी मांग|
  • 1956 में छत्तीसगढ़?

* मध्यप्रदेश राज्य का गठन तथा छ.ग मध्य प्रदेश का एक भाग था ।

* खूबचंद बघेल (राजनांदगाँव) के द्वारा 'छत्तीसगढ़ महासभा का गठन

* महासचिव  -  दशरथ चौबे

  • 1967 में छत्तीसगढ़?

* पृथक छत्तीसगढ़ की मांग हेतु 'छत्तीसगढ़ भातृत्व संघ' का गठन - खूबचंद बघेल (राजनांदगाँव) द्वारा

* उपाध्यक्ष -  द्वारिका प्रसाद तिवारी

  • 1976 - छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा' (शंकर गुहा नियोगी) के गठन के पश्चात् आंदोलन में तेजी आयी।
  • 1983 - शंकर गुहा नियोगी द्वारा छत्तीसगढ़ संग्राम मंच का गठन|
  • 1983 - पवन दीवान द्वारा पृथक छत्तीसगढ़ पार्टी का गठन|
  • 1994 - विधायक गोपाल परमार का मध्य प्रदेश विधान सभा में अशासकीय प्रस्ताव पारित|
  • 1998 - 1 मई को मध्य प्रदेश विधानसभा में पृथक छत्तीसगढ़ निर्माण को सहमति प्रदान की गई|

*NDA सरकार द्वारा चुनावी एजेंडा के तहत, मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन एक्ट जुलाई 2000 में प्रस्तुत हुआ

*25 जुलाई, 2000 - विधेयक लोकसभा में प्रस्तुत

*31 जुलाई, 2000- विधेयक लोकसभा में पारित

*03 अगस्त, 2000 - विधेयक राज्यसभा में प्रस्तुत

*09 अगस्त, 2000 विधेयक राज्यसभा में पारित

*25 अगस्त, 2000- राष्ट्रपति के. आर. नारायणन द्वारा अनुमोदित

*01 नवंबर, 2000 - को मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम तहत् छत्तीसगढ़ 26 वाँ राज्य बना।

       छत्तीसगढ़ राज्य का गठन

  • गठन - 01 नवंबर, 2000
  • द्वारा  - मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2000 के तहत
  •  अनुच्छेद-  भारतीय संविधान के अनुच्छेद-3 के प्रावधान से
  •  राज्य निर्माण क्रम- 26वां क्रम (छत्तीसगढ़ राज्य )
  •  पंचवर्षीय योजना 9वीं पंचवर्षीय योजना लागू (1997-2002)
  •  मातृ राज्य -  मध्यप्रदेश
  •  राज्य का निर्माण मध्यप्रदेश के "दक्षिण-पूर्व" भाग को पृथक् कर
  •  भारत के राष्ट्रपति  -  के. आर नारायणन
  • भारत के प्रधानमंत्री - अटल बिहारी बाजपेयी
  • मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री - दिग्विजय सिंह

12:28 pm | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

कक्षा 8-12 के लिए इसरो करा रहा स्पेसक्विज Quiz for Class 8-12 students

इसरो के अगले महत्वाकांक्षी मिशन आदित्य-L1 का लॉंच 2 सितंबर को होने जा रहा है.इसको लेकर इसरो कक्षा 8-12 के छात्रों के स्पेसक्विज आदित्य L1 मि...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Swami Vivekanand Historical Speech at World Parliament of Religion

Vivekanand, Chicago

  RESPONSE TO WELCOME At the World’s Parliament of Religions, Chicago, 11 September 1893   Sisters and Brothers of America, It fills my heart with joy unspeakable to rise in response to the warm and cordial welcome which you have given us. I thank you in the name of the most ancient order of monks in the world; I ...

0

Subscribe to our newsletter