Mahua Moitra expelled from Lok Sabha, Opposition MPs walk out

1112,2023

          महुआ मोइत्रा लोकसभा से निष्कासित

  मुख्य बिंदु : - संसद की एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा में ध्वनि मत से पास हुआ|

लोकसभा स्पीकर ने इस रिपोर्ट पर बहस कराए जाने और महुआ मोइत्रा को लोकसभा में अपनी बात रखने की मांग को अस्वीकार कर दिया क्योंकि उन्हें पैनल की बैठक के दौरान अपना पक्ष रखने का मौका मिल चुका था|

'पैसे लेकर सवाल पूछने' के मामले में महुआ मोइत्रा लोकसभा से निष्कासित

महुआ मोइत्रा पर क्या थे आरोप ?

  • निशिकांत दुबे - वकील जय अनंत देदरई की रिसर्च का हवाला से महुआ मोइत्रा ने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से 'कैश' और 'गिफ्ट' लेकर संसद में सवाल पूछे|
  • महुआ मोइत्रा ने संसद में 61 सवालों की सूची दर्ज कराई
  • नमें से 50 सवाल सिर्फ दर्शन हीरानंदानी के बिजनेस हितों के संरक्षण और उन्हें बढ़ावा देने से संबंधित थे ये सवाल अदानी ग्रुप को लेकर पूछे गए|
  • हीरानंदानी ग्रुप - अदानी ग्रुप का प्रतिस्पर्धी है|

महुआ मोइत्रा का पक्ष : -

  • महुआ मोइत्रा- अपने मित्र दर्शन हीरानंदानी को संसद का अपना लॉग-इन और पासवर्ड दिया था
  • कोई भी सांसद अपना सवाल खुद टाइप नहीं करता
  • दर्शन हीरानंदानी को पासवर्ड और लॉग-इन दिया था ताकि उनके दफ्तर में कोई कर्मचारी सवाल टाइप कर के अपलोड कर दे
  • पैसे या महंगे तोहफे लेने से इनकार
  • संसद में पूछे गए उनके नौ सवाल अदानी समूह से जुड़े थे
  • ये सवाल एकदम सही और राष्ट्रीय हित में थे

एथिक्स कमेटी में सुनवाई:-

  • संसद की एथिक्स कमेटी - इस मुद्दे पर सभी पक्षों को बुलाकर बात की तथा 2 नवंबर को महुआ मोइत्रा को एथिक्स कमेटी की बैठक में बुलाया गया|
  • महुआ मोइत्रा ने बैठक का बहिष्कार कर दिया की व्यक्तिगत सवाल पूछने का आरोप लगाकर
  • एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर द्वारा महुआ मोइत्रा के आरोप ख़ारिज
  • एथिक्स कमेटी द्वारा 'अनैतिक आचरण' और 'गंभीर अपराध' के आरोप में महुआ मोइत्रा के ख़िलाफ़ कार्रवाई की सिफारिश
  • एथिक्स कमेटी ने 10 नवंबर को अपनी रिपोर्ट लोकसभा स्पीकर को भेज दी
  • दानिश अली - एथिक्स कमेटी के सदस्य इस रिपोर्ट पर अपनी असहमति दर्ज कराई

महुआ मोइत्रा के पास अब क्या विकल्प ?

  • सुप्रीम कोर्ट - संसद के फ़ैसले को चुनौती
  • अगले लोकसभा चुनावों में वो चुनाव लड़ सकती हैं या नहीं ये संसद के फ़ैसले के आधार पर निर्धारित

 

लोकसभा की एथिक्स कमेटी (आचार समिति) : -

  • लोकसभा में पहली बार आचार समिति का गठन - 16 मई, 2000 को हुआ था |
  • कुल 15 सदस्य (एक नामित अध्यक्ष तथा 14 अन्य सदस्य) होते है |
  • सदस्यों का चुनाव लोकसभा अध्यक्ष द्वारा किया जाता है|
  • कार्यकाल - 1 वर्ष का होता है|

लोकसभा की एथिक्स कमेटी का कार्य : -

  • आचार संहिता का निर्माण
  • सदस्यों के नैतिक आचरण की निगरानी
  • नैतिक आचरण और कदाचार के मामलों के संबंध में की गई शिकायत की जाँच

 

 

01:11 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Current Affairs Weekly of November in Hindi

Current affairs in Hindi ,Current affairs weekly

दोस्तों करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है हमारा लगातार प्रयास है कि आप तक महत्वपूर्ण घटनाओं तक ...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Nagar style of temple construction

Art & culture

मंदिर निर्माण की नागर शैली ⇒इस शैली का प्रसार हिमालय से लेकर विंध्य पर्वत माला तक देखा जा सकता है। 'नागर' शब्द की उत्पत्ति नगर स...

0

Subscribe to our newsletter