Padma award 2024 Chhattisgarh

0702,2024

केंद्र सरकार ने पद्म अवार्ड 2024 की घोषणा की है इसमे छत्तीसगढ़ की 3 हस्तियां शामिल है ::--

(1)जागेश्वर यादव-जशपुर-समाजिक सेवा क्षेत्र

(2)हेमचंद्र मांझी-नारायणपुर--सामाजिक. सेवा क्षेत्र

(3)पंडित रामलाल बरेठ-रायगढ़--कत्थक

तीनो.को पद्मश्री सम्मान देने की घोषणा की.गई।।

◆छत्तीसगढ़ में अब तक 29 लोगों को पद्मश्री,1 पद्मभूषण व 1 पद्मविभूषण दिया गया है।।

◆तीजनबाई को तीनो सम्मान मिल चुका है।।

जागेश्वर यादव:::::----

◆छत्तीसगढ़ में इस साल पद्म श्री के अवार्ड से सम्मानित होने वाले सोशल वर्कर में से एक है जागेश्वर यादव।

◆67 साल के जागेश्वर को बिरहोर के भाई के नाम से भी जाना जाता है।

◆जशपुर से आदिवासी के भलाई के लिए काम करने जागेश्वर ने अपनी लाइफ पहाड़ी कोरवा और विलुप्ति की कगार पर खड़े बिरहोर के उत्थान के लिए लगा दी

◆उनके उत्थान के लिए जागेश्वर ने जशपुर में आश्रम की स्थापना भी की है जहां वे अशिक्षा और उनकी स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।

हेमचंद मांझी:::::-----


◆छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से आने वाले 70 साल के हेमचंद मांझी को लोग वैद्यराज मांझी के नाम से भी जानते है।

◆ट्रेडिशिनल मेडिकल प्रेक्टिश्नर के रूप में काम कर रहे हेमचंद पिछले 50 सालों से गांववालों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं।


◆वह जरूरतमंद की मदद 15 साल की उम्र से शुरू कर दिए थे। हेमचंद अपने अबुझमार के घने जंगलों में पाई जाने वाली हर्ब के विशेष नॉलेज रखने के लिए जाने जाते है

◆नक्सलवादियों की तरफ से मिलने वाली लगातार धमकी के बाद भी हेमचंद ने हार नहीं मानी और लगातार लोगों की सेवा करना जारी रखा। 

छग के पद्म विजेता की पूरी.सूची के लिए Click me

Published By DeshRaj Agrawal 

12:14 pm | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Birsa Munda God Of Tribes

Birsa Munda

बिरसा मुंडा महान स्वतंत्रता सेनानी व आदिवासियों के भगवान थे ,मात्र 25 वर्ष के जीवनकाल में ये आदिवासियों के मसीहा बन गये।।इन्हे "धर...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Official Languages of India

राजभाषा,8th Schedule of indian Constitution

भारत की कोई एक राष्ट्रभाषा नही है बल्कि विविधता को देखते हुए संविधान मे हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया और इसके व्यापक प्रचार प्रस...

0

Subscribe to our newsletter