Padma award 2024 Chhattisgarh

0702,2024

केंद्र सरकार ने पद्म अवार्ड 2024 की घोषणा की है इसमे छत्तीसगढ़ की 3 हस्तियां शामिल है ::--

(1)जागेश्वर यादव-जशपुर-समाजिक सेवा क्षेत्र

(2)हेमचंद्र मांझी-नारायणपुर--सामाजिक. सेवा क्षेत्र

(3)पंडित रामलाल बरेठ-रायगढ़--कत्थक

तीनो.को पद्मश्री सम्मान देने की घोषणा की.गई।।

◆छत्तीसगढ़ में अब तक 29 लोगों को पद्मश्री,1 पद्मभूषण व 1 पद्मविभूषण दिया गया है।।

◆तीजनबाई को तीनो सम्मान मिल चुका है।।

जागेश्वर यादव:::::----

◆छत्तीसगढ़ में इस साल पद्म श्री के अवार्ड से सम्मानित होने वाले सोशल वर्कर में से एक है जागेश्वर यादव।

◆67 साल के जागेश्वर को बिरहोर के भाई के नाम से भी जाना जाता है।

◆जशपुर से आदिवासी के भलाई के लिए काम करने जागेश्वर ने अपनी लाइफ पहाड़ी कोरवा और विलुप्ति की कगार पर खड़े बिरहोर के उत्थान के लिए लगा दी

◆उनके उत्थान के लिए जागेश्वर ने जशपुर में आश्रम की स्थापना भी की है जहां वे अशिक्षा और उनकी स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।

हेमचंद मांझी:::::-----


◆छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से आने वाले 70 साल के हेमचंद मांझी को लोग वैद्यराज मांझी के नाम से भी जानते है।

◆ट्रेडिशिनल मेडिकल प्रेक्टिश्नर के रूप में काम कर रहे हेमचंद पिछले 50 सालों से गांववालों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं।


◆वह जरूरतमंद की मदद 15 साल की उम्र से शुरू कर दिए थे। हेमचंद अपने अबुझमार के घने जंगलों में पाई जाने वाली हर्ब के विशेष नॉलेज रखने के लिए जाने जाते है

◆नक्सलवादियों की तरफ से मिलने वाली लगातार धमकी के बाद भी हेमचंद ने हार नहीं मानी और लगातार लोगों की सेवा करना जारी रखा। 

छग के पद्म विजेता की पूरी.सूची के लिए Click me

Published By DeshRaj Agrawal 

12:14 pm | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

National Mathematics Day ,Ramanujan great mathematician of india

राष्ट्रीय गणित दिवस,रामानुजन

National Mathematics Day (NMD),राष्ट्रीय गणित दिवस  ●भारत में हर साल 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस (National Mathematics Day) के रूप में मनाया जाता है. ये दिवस गणित स...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

What is the account of Akbarnama and Ain-i-Akbari?

MEDIVAL HISTORY

आईन-ए-अकबरी ⇒ आईन-ए-अकबरी मुगल शासक अकबर के प्रशासन से संबंधित है।यह अकबर के दरबारी इतिहासकार अबुल फज़ल द्वारा फ़ारसी भाषा में लि...

0

Subscribe to our newsletter