Controversy over Deputy CM

1502,2024

क्या असंवैधानिक है उपमुख्यमंत्री का पद ?

चर्चा में क्यों : -

मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने राज्यों में उपमुख्यमंत्रियों की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका को निरस्त कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट में  याचिका क्यों : -

•राज्यों में उपमुख्यमंत्रियों की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी के द्वारा दर्ज की गई थी।

•यह याचिका विभिन्न राज्यों में उपमुख्यमंत्रियों की नियुक्ति को "असंवैधानिक नियुक्ति" के आधार पर रोकने के लिए दायर की गई।

•वर्तमान में देश के 14 राज्यों में 26 उपमुख्यमंत्री नियुक्त है।

•इस याचिका की सुनवाई तीन-न्यायाधीशों की खंडपीठ द्वारा की जा रही थी।

1.मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़

2.जस्टिस जे. बी. पारदीवाला

3.जस्टिस मनोज मिश्रा

याचिका में तर्क

> अनुच्छेद 164 में केवल मुख्यमंत्री की नियुक्ति का प्रावधान है 

> जनता में भ्रम की स्थिति बन रही है 

> काल्पनिक पोर्टफोलियो

• स्वतंत्र निर्णय लेने में सक्षम नहीं है 

• मुख्यमंत्रियों के समकक्ष

> नियुक्ति का धार्मिक/सामुदायिक आधार

अनुच्छेद 14 और 15(1)(ए) का उल्लंघन है 

> अन्य सरकारी अधिकारियों के लिए गलत उदाहरण है 

उच्चतम न्यायालय का फैसला : -

•केवल मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिपरिषद में मात्र सदस्य है |

•उपमुख्यमंत्री भी पहले मंत्री ही है |

• केवल पदवी (Title) मात्र है 

•वरिष्ठ नेताओं को अधिक महत्व

> असंवैधानिक नहीं है |

•उच्च वेतन आदि कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिलेगा |

• संवैधानिक पद का उल्लंघन नहीं है |

संवैधानिक पृष्ठभूमि : -

> अनुच्छेद 164 के अनुसारः

• मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाएगी।

• मंत्रियों की नियुक्ति मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल द्वारा की जाएगी।

• मंत्रीपरिषद राज्यपाल के प्रसादपर्यंत अपना पद धारण करेगें।

• मंत्रिपरिषद विधानसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होगी।

• मंत्री द्वारा पद ग्रहण करने से पहले राज्यपाल तीसरी अनुसूची के तहत उसको पद की और गोपनीयता की शपथ दिलाएगा।

संभावित प्रश्न

Q. अनुच्छेद 164 के संदर्भ में निम्नलिखित में से कितने शामिल हैं

1. मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाएगी।

2.मंत्रियों की नियुक्ति मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल द्वारा की जाएगी।

3. मंत्रीपरिषद राज्यपाल के प्रसादपर्यंत अपना पद धारण करेगें।

4. मंत्रिपरिषद विधानसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होगी।

नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिये:

(a) केवल एक

(b) केवल दो

(c) केवल तीन

(d) सभी चार

 

 

02:14 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

What is Project Pari?

current affairs

प्रोजेक्ट PARI क्या है?  ⇒संस्कृति मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में विश्व धरोहर समिति की बैठक के 46वें सत्र के दौरान प्रोजेक्ट PARI (Public Art of ...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

chandrashekhar azaad

अमर शहीद चंद्र शेखर आज़ाद ⇒चंद्र शेखर आज़ाद का जन्म भाबरा गाँव, अलीराजपुर (मध्य प्रदेश) में 23 जुलाई, 1906 को हुआ था। इनके पिता का नाम ...

0

Subscribe to our newsletter