Malta Became new Member of International Solar Alliance

2702,2024

मध्य भूमध्य सागरीय देश माल्टा हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance) का नया सदस्य बना है. 119वें देश के रूप में माल्टा का स्वागत सभी ने किया है.

अन्तरराष्ट्रीय सौर गठबन्धन का अन्तरराष्ट्रीय सौर प्रौद्योगिकी एवं अनुप्रयोग अभिकरण थाअंग्रेज़ी: International Agency for Solar Technologies and Application, INSTA ) सौर ऊर्जा पर आधारित  देशों का एक सहयोग संगठन है।

 जिसका शुभारम्भ भारत व फ़्रांस द्वारा 30 नवम्बर 2015 को पैरिस में किया गया। यह भारत के प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा की गयी पहल का परिणाम है। जिसकी घोषणा उन्होंने सर्वप्रथम लन्दन के वेम्बली स्टेडियम में अपने उद्बोधन के दौरान की थी

यह संगठन कर्क रेखा व मकर के बीच स्थित राष्ट्रों को एक मंच पर लाएगा। ऐसे राष्ट्रों में धूप की उपलब्धता बहुलता में है।

इस संगठन में ये सभी देश सौर ऊर्जा के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे। इस प्रयास को वैश्विक स्तर पर ऊर्जा परिदृश्य में एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है

ISA  की स्थापना साल 2015 में की गयी थी, इसका मुख्यालय गुरुग्राम, भारत में है. 

हाल ही में नई दिल्ली के भारत मंडपम में  (International Solar Alliance- ISA) की छठी असेंबली का आयोजन किया गया।

  • इसमे भारत ने सौर उर्जा को प्राथमिक ऊर्जा स्रोत बनाने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की और इस बात पर ज़ोर दिया कि नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों में वर्ष 2030 तक विश्व की कुल विद्युत की 65 प्रतिशत आपूर्ति करने और वर्ष 2050 तक विद्युत क्षेत्र के 90 प्रतिशत को डीकार्बोनाइज़ करने की क्षमता है। 

Published by DeshRaj Agrawal 

01:31 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Are Hindus becoming a minority in their own country?

current affairs

क्या अपने ही देश में अल्पसंख्यक हो रहे हैं हिंदू ? ⇒प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (PM-EAC) द्वारा किए गए एक नए अध्ययन में प्रस्तु...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Why is Kargil Vijay Diwas celebrated?

HISTORY

कारगिल विजय दिवस   ⇒26 जुलाई 2024 कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 जुलाई को कारगिल विजय ...

0

Subscribe to our newsletter