Weekly current affairs

2808,2023

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स  छग व राष्ट्रीय Current Affairs in Hindi 

भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैड करने वाला पहला देश बन गया है।

चंद्रयान 3 ने 23 अगस्त शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चांद की सतह पर लैंड किया 

चांद की सतह पर लैंडिंग वाले स्थान को शिवशक्ति नाम दिया गया है

चंद्रयान 3 मिशन के डायरेक्टर पी वीरमुथुवेल हैं।

महिला सुरक्षा ऐप  अभिव्यक्ति को    लागू करने मे कोरिया अव्वल 

अब बात करते हैं ब्रिक्स सम्मेलन की।ब्रिक्स सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग मे हुआ ।इसमे 6 और नये सदस्यों को शामिल किया गया ।अब ब्रिक्स को ब्रिक्स प्लस नाम से नाम जाना जाएगा।।नये सदस्यों में अर्जेंटीना, मिस्र  ,इथियोपिया,     सउदी अरब,यूएई और इरान है।

भारत निर्वाचन आयोग ने सचिन तेंदुलकर को नेशनल आइकन के रूप में नामित किया है।।

कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल का अध्यक्ष नियुक्त किया है।।

12:55 pm | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

World Polio Day

Polio day

विश्व पोलियो दिवस (World Polio Day) हर साल 24 अक्टूबर के दिन मनाया जाता है. इसे  मनाने का कारण है लोगों को पोलियो टीकाकरण के बारे में ज्यादा से ज्य...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Gas Authority of India Limited (GAIL)

current affairs

गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) ⇒हाल ही में GAIL को बरौनी-गुवाहाटी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना के लिए CIDC विश्वकर्मा पुरस्कार प्...

0

Subscribe to our newsletter