How are Election Commissioners appointed?

1503,2024

दो नए निर्वाचन  आयुक्त का चयन

 14 मार्च, 2023 को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में चयन समिति द्वारा  चुनाव आयोग के निर्वाचन आयुक्त पद हेतु ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के नाम चयन किया

 चयनित दोनों के नाम राष्ट्रपति की सहमति के लिए भेजा जाएगा | सर्च कमेटी द्वारा चयन समिति के समक्ष 6 नाम प्रस्तुत किये थे जिसमे  उत्पल कुमार सिंह, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, ज्ञानेश कुमार, इंदीवर पांडे, सुखबीर सिंह संधु और गंगाधर राहत थे |

सुखबीर सिंह संधू

  •  वर्ष 1988 बैच के उत्तराखंड कैडर के IAS अधिकारी
  •  उत्तराखंड के मुख्य सचिव और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष रह चुके हैं।

ज्ञानेश कुमार

  •  वर्ष 1988 बैच के केरल कैडर के IAS अधिकारी
  • सहकारिता मंत्रालय के सचिव पद से सेवानिवृत्त
  • अनु. 370 की समाप्ति के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्रालय में कश्मीर डिविजन के इनचार्ज थे

नियुक्ति की प्रक्रिया

⇒मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की प्रक्रिया में 29 दिसंबर 2023 को बदलाव किया गया। नई प्रक्रिया के अनुसार, विधि मंत्री और दो केंद्रीय सचिवों की सर्च कमेटी       द्वारा 5 नाम शॉर्ट लिस्ट कर चयन समिति को भेजा जाएगा। चयन समिति में 3 सदस्य होंगे: 1. प्रधानमंत्री 2. एक केंद्रीय मंत्री 3. विपक्ष के नेता या सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता

   चयन समिति द्वारा एक नाम का चुनाव कर राष्ट्रपति की सहमति के लिए भेजा जाएगा। चयन समिति का निर्णय बहुमत के आधार पर होता है।

    राष्ट्रपति की सहमति के बाद चयनित अधिकारी की नियुक्ति भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्त के पद पर होती है।

01:01 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

फेसबुक चेतावनी को लेकर भेड़चाल हो रहे लोग

Facebook ,Digital marketing ,Artificial intelligence

फेसबुक को चेतावनी का अजीब ट्रेंड चल रहा है सारी निजी छोटी -छोटी जानकारी सोशल मीडिया के साथ शेयर करने के बाद कॉपी पेस्ट का दौर चल रहा है ...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Important Samadhi Sthal of India

Samadhi sthal of mahapurush

Important Samadhi Sthal of India    दोस्तों अगर आप  किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं तो आप जानते ही होंगे बहुत सी बार परीक्षा में भारत के...

0

Subscribe to our newsletter