Historical Background of Badgeball

2904,2024

बैज़बॉल की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि

⇒बैज़बॉल एक अनौपचारिक शब्द है जिसे ईएसपीएन क्रिकइन्फो के  एंड्रयू मिलर ने 2022 अंग्रेज़ी क्रिकेट सीज़न के दौरान गढ़ा था। यह शब्द टेस्ट मैचों में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की खेल शैली का जिक्र करता है। इस खेल शैली को मई 2022 में अंग्रेजी क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की द्वारा टेस्ट मुख्य कोच के रूप में ब्रेंडन मैकुलम (जिनका उपनाम बैज़ है) और टेस्ट कप्तान के रूप में बेन स्टोक्स की नियुक्ति के बाद विकसित किया गया था।

  • जानिए इसके पीछे की कहानी::---2022 मे इंग्लैंड क्रिकेट टीम जो रूट की कप्तानी में पिछले 17 टेस्ट मैचों में सिर्फ एक ही जीतने में सफल रही थी। उनकी कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे थे उनके इस्तीफे के बाद इंग्लैंड की टीम की कमान मिली बेन स्टोक्स को। इसके बाद इंग्लैंड की टीम में एंट्री होती है एक ऐसे 'गुरु' की, जिसने इंग्लैंड टीम की दशा और दिशा दोनों बदल दी। यही से बैजबॉल की शुरुआत हुई।
  •  ब्रेंडन  मैकुलम ने अपने तेज दिमाग और स्टोक्स के क्रिकेट कौशल की बदौलत इंग्लैंड की टीम को जीत की एक ऐसी राह दी, जो सीधे मंजिल पर जाकर रुकती थी।
  • तूफानी अंदाज में खेलने की वजह से फैंस उन्हें बैजबॉल के नाम भी बुलाते हैं।
  • जिस तरह से क्रिकेट के मैदान पर ब्रेंडन मैकुलम खेलते थे। उसी तरह से उन्होंने वही गुर इंग्लैंड क्रिकेट टीम को सिखाया। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने चाहें गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी सभी में आक्रमकता दिखाई और टेस्ट क्रिकेट की परिभाषा ही बदल दी। बैजबॉल शब्द आक्रामकता और निडरता का प्रतीक बन गया।
  • बैजबॉल के सबसे अहम पहलू में तेज स्कोरिंग शामिल है। चाहें किसी भी तरह की पिच हो। हमेशा तेज रन बनाओ और विरोधी टीम के हौसले पस्त कर दो। पाकिस्तान की धरती पर रावलपिंडी के मैदान पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन चार विकेट के नुकसान पर 506 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक दिन में किसी टीम के द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया

02:52 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

What are the paintings in Lepakshi?

Art & culture

लेपाक्षी चित्रकला ⇒ लेपाक्षी चित्रकला, भित्ति चित्र है जो आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में स्थित है।  इसे 16वीं शताब्दी में ले...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

India is going to recognize the Taliban government ?

india - afgaan relationship

क्या भारत देने जा रहा है तालिबान सरकार को मान्यता ? ⇒अफगानिस्तान पर हुई UN की मीटिंग में भारत की तरफ से विदेश मंत्रालय के अधिकारी जेपी...

0

Subscribe to our newsletter