What is Super moon ,Blue moon ,Super Blue moon

3108,2023

आज  विश्व मे कोई सबसे ज्यादा सुर्खियों मे है चंद्रयान 3 के.बाद हर कोई चांद की बात कर रहा है इसके बाद प्रकृति ने कुछ ऐसा कर दिया कि चांद और चर्चा का विषय बन गया ।दरअसल 30 अगस्त चांद के लिए एक असाधारण दिन था इस दिन फुल मून,सूपरमून ,ब्लू मून तीनो एक साथ दिखे जिसे सुपरब्लूमून कहा गया है अब यह घटना 2037 में होगीः। आइए समझते है ये क्या है

फूल मून ::- पूर्णिमा अर्थात फुलमून ,इसे हर कोई  जानता है पूर्णिमा वह स्थिति है जब चंद्रमा  धरती  से पूरा प्रकाशित दिखाई पड़ता है। ऐसा तब होता है जब पृथ्वी ,  सूर्य और चंद्रमा के बीच स्थित होता  है या यू कहें   जब सूर्य और चंद्रमा के मध्य 180° का कोण बनता है. पृथ्वी के सामने चंद्र गोलार्ध का निकटतमभाग पूरी तरह से सूर्य के प्रकाश में होता है  पूर्णिमा लगभग महीने में एक बार होता है। इसे Fool Moon भी कहते हैं।।

Super moon:--चंद्रमा पृथ्वी. की परिक्रमा करने मे 29.53 दिन का समय लेता है इसी प्रकार पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करते.है. चंद्रमा पृथ्वी की परिक्रमा अंडाकार कक्षा मे करता है इस प्रकार वह पृथ्वी से एक समय बहुत नजदीक आ जाता है। इसे पेरिजी व जब बहुत दूरी मे होता है तो इसे एपोजी कहते है।पास होने की स्थिति. मे यह अधिक चमकीला और आकार मे लगभग 14% बड़ा दिखता है इसे सुपरमून कहते हैं।।ऐसा 1 अगस्त को भी हुआ था

ब्लूमून--- जब एक माह मे दो पूर्णिमा. पड़ जाए तो दूसरी पूर्णिमा को  ब्लूमून कहते हैं  चंद्रमा की कलाओं का चक्र औसतन एक महीने तक चलता है। इसलिए हर साल 12 पूर्णिमा पड़ती हैं। चंद्रमा के चरणों को पूरा होने में वास्तव में 29.5 दिन का समय लगता हैं। मतलब 12 चंद्र चक्रों को पूरा करने में केवल 354 दिन का समय लगता है। इसलिए हर ढ़ाई साल में एक साल के भीतर 13वीं पूर्णिमा को ही ब्लू मून कहा जाता हैअगला ब्लूमून 2026 मे दिखेगा।

 

 

जब तीनो घटनाए एक साथ घटे तो इसे सुपर ब्लूमून कहा जाता है।।अगला सुपरब्लूमून 2037 में दिखेगा

08:07 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

PM Vishwakarma Yojna ,How to Apply ,Loan at 5%

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पीएम विश्वकर्मा योजना की घोषणा की ।।इस योजना के अंर्तगत पीएम ने उन सभी कारी...

1
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Celebrating National legal Services day

Current Affairs ,Legal Service Day

◆राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस(National legal service day ) हर साल 9 नवंबर को  मनाया  जाता है कानूनी सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 की शुरुआत के उपलक्ष्य में...

0

Subscribe to our newsletter