Why is the budget presented only at 11 am?

2407,2024

बजट सुबह 11 बजे ही क्यों पेश किया जाता है ?

भारत में पहली बार बजट 7 अप्रैल, 1860 में पेश किया गया तथा  वर्ष 1924 में बजट पेश करने का समय और दिन निश्चित किया गया था

  • समय - शाम 5 बजे
  • दिन - 28 या 29 फरवरी (फरवरी का अंतिम दिन)

तत्कालीन बजट पेश करने का समय ब्रिटेन के समय अनुसार रखा गया था जिससे वहाँ से जुड़ी योजनाओं की भी घोषणा की जा सके

  • भारत का समय ब्रिटेन से 5.30 घंटे आगे है
  •  स्वतंत्र भारत में भी ये परंपरा लगातार चलती रही
  •  बजट पेश करने संबंधी परंपरा को वर्ष 1999 में पहली बार बदला गया

बजट पेश करने का समय क्यों बदला गया

  •  वर्ष 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बजट पेश के नियम में बदलाव करते हुए सुबह 11 बजे संसद में पेश किया गया
  • उस समय फाइनेंस मिनिस्टर यशवंत सिन्हा ने बजट पेश किया

समय बदलाव के पीछे दो कारण-

  • स्वतंत्रता के पश्चात भारत अब ब्रिटिश उपनिवेश नहीं रहा, इसलिए ब्रिटेन के टाइम जोन का पालन करना तार्किक नहीं है
  • बजट का अध्ययन और उस पर चर्चा करने हेतु ज्यादा समय देना

12:53 pm | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Indonesia New Capital ,Know why Indonesia changing the capital

Indonesia ,Jakarta ,new capital

New Capital Of Indonesia  इंडोनेशिया की राजधानी अब जकार्ता नही रहेगी ,इंडोनेशिया अपनी राजधानी बदलनी जा रहा है इसके पीछे क्या कारण हैं आइए जानते है...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

World Happiness Report 2023

Happiness report ,India Ranking

वर्ल्ड हैप्पीनेस डे के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक खुशहाली रिपोर्ट(World Happiness Report) जारी की।यह रिपोर्ट 20 मार्च को वर्ल्ड हैप्पीनेस ड...

0

Subscribe to our newsletter