Why is the budget presented only at 11 am?

2407,2024

बजट सुबह 11 बजे ही क्यों पेश किया जाता है ?

भारत में पहली बार बजट 7 अप्रैल, 1860 में पेश किया गया तथा  वर्ष 1924 में बजट पेश करने का समय और दिन निश्चित किया गया था

  • समय - शाम 5 बजे
  • दिन - 28 या 29 फरवरी (फरवरी का अंतिम दिन)

तत्कालीन बजट पेश करने का समय ब्रिटेन के समय अनुसार रखा गया था जिससे वहाँ से जुड़ी योजनाओं की भी घोषणा की जा सके

  • भारत का समय ब्रिटेन से 5.30 घंटे आगे है
  •  स्वतंत्र भारत में भी ये परंपरा लगातार चलती रही
  •  बजट पेश करने संबंधी परंपरा को वर्ष 1999 में पहली बार बदला गया

बजट पेश करने का समय क्यों बदला गया

  •  वर्ष 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बजट पेश के नियम में बदलाव करते हुए सुबह 11 बजे संसद में पेश किया गया
  • उस समय फाइनेंस मिनिस्टर यशवंत सिन्हा ने बजट पेश किया

समय बदलाव के पीछे दो कारण-

  • स्वतंत्रता के पश्चात भारत अब ब्रिटिश उपनिवेश नहीं रहा, इसलिए ब्रिटेन के टाइम जोन का पालन करना तार्किक नहीं है
  • बजट का अध्ययन और उस पर चर्चा करने हेतु ज्यादा समय देना

12:53 pm | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Important festival of chhattisgarh part 4

CULTURE

 छत्तीसगढ़ के पर्व एवं त्यौहार भाग-4 ⇒दोस्तो छत्तीसगढ़ के प्रत्येक माह के पर्व एवं त्यौहार पर अब हम विस्तृत चर्चा करेंगे, अब हम भ...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Sector of economy part2

private ,public

                                 भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्र ⇒दोस्तों आर्थिक गतिविधियों के परिणाम स्वरुप वस्तुओ...

2

Subscribe to our newsletter