देश में वन नेशन वन इलेक्शन की चर्चा जोरों पर है वन नेशन वन इलेक्शन का मतलब है देश लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराना।।देश मे इसकी संभावना को तलाशने केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमीटी का गठन भी कर दिया है।।नीति आयोग ने भी इसकी सिफारिश की है।।
नीति आयोग के सदस्य विवेक देबराय ने अपनी रिपोर्ट मे कहा है कि देश मे कभी ऐसा कोई साल नही होता जब किसी राज्य मे चुनाव नही हो रहा है इससे आर्थिक अर्थात पैसे का नुकसान तो होता ही है साथ ही सुरक्षाबल और मैनपावर की बहुत नुकसान होता है देश मे एकसाथ चुनाव होने पर पैसे की बहुत बचत होगी।।लगातार चुनाव होने से पार्टियां हमेशा चुनावी मोड मे रहती है लोकलुभावन वायदे होते है ,सभी विकास प्रक्रियाएं रुक जाती हैं विधि आयोग ने अपनी 170वीं रिपोर्ट मे वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन किया है
ऐसा नही है कि भारत मे यह पहली बार होगा इससे पहले 1951 से 1967 के बीच लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ हुए थे. 1951-52 में आम चुनाव और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ हुए थे. इसके बाद 1957, 1962 और 1967 में लोकसभा और राज्यों के विधानसभा चुनाव एक साथ हुए थे.।।हमारे देश मे लोकसभा और विधानसभा को समय से पहले भंग करने का प्रावधान है जैसे कि 1968,1969 मे हुआ और चौथी लोकसभा भी समय से भंग कर दी गई थी ,इस वजह से एक साथ चुनाव का चक्र टुट गया ,अब फिर से वह चर्चा शुरु हो गई है।।
जिन राज्यों के विधानसभा चुनाव लोकसभा से 6 महीने आगे पीछे हैं उन्हे एकसाथ कराया जा सकता है आलोचकों के अनुसार एक साथ चुनाव कराने का विचार राजनीति से प्रेरित है. इससे मतदाताओं का व्यवहार इस रूप में प्रभावित हो सकता है कि वे राज्य के चुनाव के लिए भी राष्ट्रीय मुद्दों पर मतदान करने लगेंगे. इससे संभावना है कि बड़ी राष्ट्रीय पार्टियां लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनावों में जीत हासिल करें. इससे क्षेत्रीय पार्टियों के हाशिए पर चले जाने की आशंका है मसलन यदि.मतदाता लोकसभा मे.किसी और पार्टी को पसंद करते.है लेकिन विधानसभा चुनाव कि लिए किसी और पार्टी को तो संभावना है कि एकसाथ चुनाव की स्थिति मे बड़ी पार्टी को फायदा मिले.
इसके अलावा एकसाथ चुनाव होने से EVM और VVPAT को अत्यधिक मात्रा मे खरीदना होगा क्योंकि एकसाथ चुनाव होने से ज्यादा.EVM की जरुरत होगी इसके साथ-साथ कुछ व्यावहारिक चुनौतियां आएंगी जैसे त्रिशंकु की स्थिति मे या बीच मे बहुमत खत्म होने पर क्या होगा ,साथ जिन विधानसभा के चुनाव मे लोकसभा चुनाव से 2-3 साल का अंतराल है उनका क्या होगा।।
कुल मिलाकर वन नेशन वन इलेक्शन देश के हित मे है लेकिन चुनौतियां भी बहुत है जिनका समाधान ढुंढना पहले जरुरी है
Admin
DeshRaj Agrawal
11:40 am | Admin
वर्ल्ड हैप्पीनेस डे के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक खुशहाली रिपोर्ट(World Happiness Report) जारी की।यह रिपोर्ट 20 मार्च को वर्ल्ड हैप्पीनेस ड...
0भारत कनाडा संबंध 100 वर्षों से अधिक के संबंध रहे हैं दोनो के आर्थिक ,सांस्कृतिक संबंध रहे हैं ,खालिस्तानी मुद्दे को लेकर दोनो देशों के ब...
0
Subscribe
Hello...
Don't have an account? Create your account. It's take less then a minutes
Hello...
Don't have an account? Create your account. It's take less then a minutes
Hello...
Don't have an account? Create your account. It's take less then a minutes
CGPSC PRELIMS TEST SERIES 2023 -2024
CGPSC PRELIMS TEST SERIES 2023 -2024 : - दोस्तों हम आपके तैयारी को गति प्रदान करने के लिए cgpsc prelims test series आयोजित करने जा रहे है, जो सम्पूर्ण पाठ्यक्रम पर कुल 12 टेस्ट पेपर होंगे जिसमे प्रत्येक टेस्ट पर 100 प्रश्न पूछे जायेंगे तथा प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा व प्रत्येक गलत उत्तर दिए जाने पर एक – तिहाई अंक काट लिए जायेंगे |
पंजीयन करने के लिए यहाँ क्लिक करे :