Know About Grand Slam ,History ,what is Carrer Grand Slam

1209,2023

विश्व के प्रसिद्ध 4 टेनिस टुर्नामेंट तो सभी जानते हैं लेकिन इनके बारे में कम ही लोगों को पता है इसमे हम ग्रैंड स्लेम के बारे में जानेंगे 

ग्रैंड स्लेम::- एक कैलेंडर वर्ष में चारो खिताब Australian open ,French open ,Wimbledon open ,US Open जीतने  वाले को ग्रैंड स्लेम कहा जाता है।।एक कैलेंडर वर्ष में सभी चार प्रमुख खिताब जीतने वाले और इस तरह ग्रैंड स्लैम पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी 1938 में डॉन बज थे।।

नॉन कैलेंडर ग्रैंड स्लेम:::-- चारो खिताब लेकिन एक कैलेंडर वर्ष ना हो तो उसे नॉन कैलेंडर ग्रैंड स्लैम कहा जाता है।।

कैरियर ग्रैंड स्लेम:::-- यदि चारो खिताब किसी भी समय पर अपने पूरे कैरियर मे जीता जाए तो उसे कैरियर ग्रैंड स्लेम कहते हैं।।।

Facts ::;- विंबलडन सबसे पुराना टूर्नामेंट है, जिसकी स्थापना 1877 में हुई थी

इसके बाद 1881 में अमेरिकाओपन

1891 में फ्रेंच ओपन 

1905 में ऑस्ट्रेलियाई टूर्नामेंट हुआ था,

02:27 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

What is anekantavada also known as?

philosophy

अनेकान्तवाद अर्थ : -  द्रव्यों  की संख्या को अनेक मानना व उसके अनन्त धर्म मानना ही अनेकान्तवाद है। अर्थात किसी वस्तु के अनेक पक्ष ह...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Citizenship Act 1955

       नागरिकता अधिनियम 1955 (Citizenship Act 1955) ⇒संसद ने 1955 में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 11 में मिले शक्ति का प्रयोग करते हुए भारतीय   नाग...

0

Subscribe to our newsletter