International Booker Prize 2023

2309,2023

बुल्गारियाई लेखक जॉर्जी गोस्पोडिनोव ने अपने उपन्यास "टाइम शेल्टर" के लिए 2023 अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीता।इस तरह अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाले प्रथम बुलगारिआई लेखक बन गये हैं ।

 यह पुरस्कार  उन्हे “Time Shelter” के लिए दिया गया है जिसका अंग्रेजी अनुवाद एंजेला रोडेल ने किया है । 2022 में  गीतांजलि श्री को उनके उपन्यास “रेत समाधी”  (‘Tomb of Sand’)  के लिए इस पुरस्कार से  सम्मानित किया गया था । अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार से सम्मानित होने वाली, किसी भी  भारतीय भाषा में लिखी जाने वाली यह  पहली पुस्तक  थी और गीतांजलि इस सम्मान को पाने वाली हिंदी की प्रथम लेखिका हैं । यह पुस्तक मूल रूप से हिंदी में ‘रेत समाधि’ के नाम से  प्रकाशित हुई थी  और डेज़ी रॉकवेल ने  अंग्रेजी में इसका अनुवाद किया है

क्या है:::---

अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार या मैन बुकर , नोबेल पुरस्कार के बाद साहित्य के क्षेत्र में दिया जाने वाला  विश्व का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है | यह  प्रतिवर्ष  किसी ऐसी फिक्शन  पुस्तक  को   दिया  जाता है जिसका अंग्रेज़ी में अनुवाद किया गया हो और जो यूनाइटेड किंगडम  या आयरलैंड में प्रकाशित हुई  हो | 

अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार की शुरुआत 2005 में मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज के रूप में हुई थी | यह शुरू में हर 2 वर्ष मे दिया जाता  था लेकिन  विजेता लेखक यूनाइटेड किंगडम  का नागरिक होना चाहिए | किंतु 2015 में यह शर्त हटा ली गई और यह दुनिया भर के लेखकों के लिए मुक्त हो गया | साथ ही यह वर्ष दिया जाने लगा।।।

 विजेता:::--इस्माइल कादरी इस पुरस्कार के प्रथम विजेता थे ।

नाम परिवर्तन::::---2019 में “मैन ग्रुप” ने इसका प्रायोजन बंद कर दिया और तब से यह केवल अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के नाम से जाना जाता है |परिक्षार्थियों को ध्यान.रहे  यह पुरस्कार बुकर पुरस्कार से भिन्न है |

अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के विजेताओं का चयन करने के लिए बुकर  फाउंडेशन एक सहायक समिति  का गठन  करती है। इस सहायक समिति में

●लेखक

●2 प्रकाशक 

●1 साहित्यिक एजेंट

●1 पुस्तक  बिक्रेता

●1  पुस्तकालय प्रबंधक

●1  अध्यक्ष 

 उसके बाद यह सहायक समिति एक पैनल को चुनती है  जो कि अंतिम निर्णय देते हैं |

 

अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के अब तक के विजेता ::::::--------

(1) 2005 इस्माइल कादरी 

(2)2007 चिनुआ अचेबे 

(3 )2009 ऐलिस मुनरो 

(4) 2011 फिलिप रोथ 

(5) 2013 लीडिया डेविस 

(6 )2015 क्रास्ज़नाहोर्काई

(7 )2016 हान कांग

(8 )2017 डेविस ग्रोस्स्मन 

(9) 2018 टी.ओल्गा 

(10 )2019 जोका अल-हर्थी 

(11) 2020 एम. लुकास 

(12) 2021 डेविस डायोप

(13) 2022 गीतांजलि श्री

Published By DeshRaj Agrawal 

12:58 pm | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Type of Passport in India

Current affairs in hindi 2023

भारत मे पासपोर्ट के प्रकार Types of Indian Passport  भारत मे पासपोर्ट विदेश जाने के लिए जरूरी है इसके बिना भारत का कोई भी व्यक्ति विदेश यात्रा नही ...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Important International Boundary Lines

International Boundry lines

वे रेखाएं जो दो संप्रभु देशों को अलग करती हैं अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखाएं कहलाती हैं | यह. किसी भी देश की अधिकारिता और संप्रभुता के अधि...

0

Subscribe to our newsletter