कोटा मे 4 घंटे मे 2 छात्रों की आत्महत्या की खबर मन को व्यथित करने वाली है ऐसी क्या वजह है छात्र इतने अमूल्य जीवन को ऐसे खत्म कर रहा है।।
कोटा मे छात्र लगातार पढ़ाई करते हैं कोचिंग सप्ताह मे सातो दिन चलते हैं बच्चों का आराम नही मिलता है उपर से बीच-बीच मे कोचिंग टेस्ट का आयोजन करते रहते है जिसका लेवल बहुत हार्ड होता है ऐसे मे हात्र डिप्रेशन का शिकार हो जाते है और गलत कदम उठा लेते हैं ,हम समस्या के कारण को खत्म करने के बजाय उसका तात्कालिक उपाय जैसे पंखे मे स्प्रिंग लगाना कर रहे हैं जबकि हमे समस्या को जड़ से उखाडंने की कोशिश करनी होगी। समझना होगा इसके पीछे कौन जिम्मेदार है अभिभावक, कोचिंग संस्थान या हमारा एडुकेशन सिस्टम
हमारे देश मे शिक्षा आज व्यापार बन चुका है निजी क्षेत्र इसमे इतना हावी हो चुका है कि सरकार का इसमे कोई कंट्रोल नही है ।3-4 साल के बच्चे पर ही नर्सरी से दबाव बनना शुरु हो जाता है सिस्टम ऐसा है कि छोटे बच्चों को ही इतना समय नही मिलता कि वो अपने लिए कुछ समय बीता सकें,आज नौकरी की दौड़ भाग में युवा परेशान है कॉलेज से डिग्री के बाद नौकरी का दबाव बन जाता है
सबसे पहले अभिभावक को समझना होगा कि आपका बच्चा जो कर सकता है जिसमे उसका इंटरेस्ट हो वो काम उसे करने दे,अभिभावक का बच्चो पर इतना दबाव रहता है कि बच्चा वो प्रेशर झेल नही पाता ,इतने आधुनिक होने के बावजूद हम वही डॉक्टर, इंजीनियर के पीछे भागते रहते है अभिभावक बच्चे से उसकी रुचि नही पूछते ,
इसका समाधान क्या है::-
(1)बच्चों की कैरियर कांउसिलिंग की जाए
(2)अभिभावक, शिक्षक व संस्था को बच्चों को मानसिक रुप से मजबूत बनाना चाहिए
(3)डॉक्टर, इंजीनियर ही आज नौकरी का साधन नही है बल्कि संगीत, फोटोग्राफी, कुकिंग ,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंनटनेट से जुड़े कई ऐसे काम है जो आज बच्चे कर सकते हैं।।
(4)सबसे पहले अभिभावकों को अपने बच्चो को सिखाना होगी कि वो किसी भी विकल्प जीवन का प्रश्न न बनाए ,सफलता असफलता जीवन का हिस्सा है इससे बिल्कुल न घबराएं,बच्चे की जिसमे रुचि है उसे बढ़ावा दे,कैरियर मे कंफ्यूजन है तो उसकी कांउसिलिंग कराएं
(5)सरकार को एडुकेशन सिस्टम में बदलाव लाना चाहिए, अपना नियंत्रण संस्थाओं पर बढ़ाना होगा जो लापरवाही करे उसपे सख्त कार्रवाई हो
उम्मीद करते हैं जो कोटा के छात्रों के साथ वो अब रिपीट न हो
◆आपकी राय हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं
#kota #student
01:30 am | Admin
भारत की कोई एक राष्ट्रभाषा नही है बल्कि विविधता को देखते हुए संविधान मे हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया और इसके व्यापक प्रचार प्रस...
0Important Samadhi Sthal of India दोस्तों अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं तो आप जानते ही होंगे बहुत सी बार परीक्षा में भारत के...
0
Subscribe
Hello...
Don't have an account? Create your account. It's take less then a minutes
Hello...
Don't have an account? Create your account. It's take less then a minutes
Hello...
Don't have an account? Create your account. It's take less then a minutes
CGPSC PRELIMS TEST SERIES 2023 -2024
CGPSC PRELIMS TEST SERIES 2023 -2024 : - दोस्तों हम आपके तैयारी को गति प्रदान करने के लिए cgpsc prelims test series आयोजित करने जा रहे है, जो सम्पूर्ण पाठ्यक्रम पर कुल 12 टेस्ट पेपर होंगे जिसमे प्रत्येक टेस्ट पर 100 प्रश्न पूछे जायेंगे तथा प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा व प्रत्येक गलत उत्तर दिए जाने पर एक – तिहाई अंक काट लिए जायेंगे |
पंजीयन करने के लिए यहाँ क्लिक करे :