8th Continent of World

0510,2023

दोस्तों आपने विश्व के 7 महाद्वीप एशिया,अफ्रीका, यूरोप,उत्तरी अमेरिका,दक्षिणी अमेरिका ,ऑस्ट्रेलिया  व अंटार्कटिका का नाम सुना ही होगा लेकिन भूवैज्ञानिकों ने 8व़े महाद्वीप की खोज की है यह 375 सालो से अनजान था ,इसका नाम जीलैंडिया रखा गया है।।जीलैंडिया करीब 10 5 करोड़ साल पहले गोंडवाना से अलग हुआ था। 

Scientist Discoverd 8th Continent of world

 ये महाद्वीप 94 फीसदी पानी के भीतर है ये द्वीप न्यूजीलैंड के समान ही छोटा सा है. जीलैंडिया 1.89 मिलियन वर्ग मील यानी 4.9 मिलियन वर्ग किमी का एक विशाल महाद्वीप है, जो मेडागास्कर से लगभग छह गुना ज्यादा बड़ा है.।।।18.9 लाख वर्ग किलोमीटर में फैले इस महाद्वीप का 94 फीसदी हिस्सा पानी में समाया हुआ है। बाकी बचे छह फीसदी हिस्से में न्यूजीलैंड और छोटे द्वीप मौजूद हैं।।।।

 

सैटेलाइट इमेज से पता चलता है कि यह  द्वीप ऑस्ट्रेलिया के आकार का है.  जीलैंडिया करीब 23 मिलियन साल पहले, पूरी तरह से जलमग्न हो गया होगा. जिसका अधिकांश भूभाग (94 प्र‎तिशत) प्रशांत महासागर के नीचे डूबा हुआ है. ‎रिपोर्ट के मुताबिक, चट्टान के नमूनों के अध्ययन से पश्चिम अंटार्कटिका में भूगर्भीय पैटर्न का पता चला है. जिसमें न्यूजीलैंड, जीलैंडिया का सबसे बड़ा हिस्सा है जो समुद्र तल से ऊपर स्थिर है. इसके बाद न्यू कैलेडोनिया है. ऐसा कहा जाता है कि इसकी खोज सबसे पहले 1642 में डच व्यापारी और एक नाविक एबेल तस्मान ने की थी. लेकिन वैज्ञानिकों ने इस द्वीप की खोज 2017 में की थी.

फ्री टेस्ट सीरीज जॉइन कऱे क्लिक करे़। 

CG Apex Bank

Published by DeshRaj Agrawal 

 

02:19 am | Admin


Comments

  • 1006,2023

    Dhanesh sahu

    Very Good


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

State Reorganization in India

state formation

      भारत में राज्यों का पुनर्गठन ⇒स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् ब्रिटिश प्रान्तों एवं देशी रियासतों को एकीकृत करके भारत मे...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

CLASSIFICATION OF CONSTITUTION PART 1

features of constitution

   संविधानो का वर्गीकरण  ⇒दोस्तों विश्व में विभिन्न देशों के बीच संविधानो की विशेषता भिन्न – भिन्न है, आइये समझते है निम्नलिख...

0

Subscribe to our newsletter