ओ माई गोड-2 समाज को आइना दिखाती फिल्म

2108,2023

27 कट,फिल्म को 18 वर्ष से उपर के लिए A सर्टिफिकेट दिया गया लेकिन फिर भी फिल्म अपने लक्ष्य मे कामयाब हो पाई है ,यह फिल्म अक्षय कुमार की नही बल्कि पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम की है

फिल्म मे जिस टॉपिक को लिया गया है उससे समाज बात करने से बचता आया है स्कूलों मे टीचर ऐसे किसी भी टॉपिक को छोड़ दिया करते थे ,इस पर बात करना परिवार के लिए तो असंभव है।

शिव गण के रुप मे अक्षय कुमार  ने शानदार रोल किया है ।

सेक्स एडुकेशन पर फिल्म बनाना बहुत साहस का काम है.मुझे लगता है 13 वर्ष से उपर के सभी बच्चों को यह फिल्म दिखानी चाहिए, स्कूलों में इसे अनिवार्य  सिलेबस मे शामिल किया जाना चाहिए ,

इंटरनेट के इस युग मे बच्चों तक हर तरह का कंटेंट बहुत ही आसानी से उपलब्ध है इसलिए बच्चों मे भविष्य में किसी भी तरह का भटकाव न हो इसके लिए बच्चों को सेक्स एडुकेशन देना जरुरी है

फिल्म मे भी यही दिखाया गया है ,फिल्म बनाने के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर सभी टीम के साहस को.

 सलाम।।यदि फिल्म मे 27 कट न लगे होते तो फिल्म मे एक जंप जैसा लगता है वो नही होता।।A सर्टिफिकेट से किशोरों तक इसकी पहुंच नही होगी 

 

फिल्म जरूर देखें,यदि किसी ने देखी तो अपने विचार जरूर रखें 

 

महादेव का हाथ हम सभी पर हमेशा रहता  है, कितनी मुश्किलें आती है और चली जाती है महादेव का आशीर्वाद सभी पर बना रहे,जय महाकाल

 

Akshay Kumar #Omg2023 #OMG2Review #india

07:42 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

What is the Asmita project?

ministry of education

अस्मिता प्रोजेक्ट ⇒केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने अगले 5 सालों में भारतीय भाषाओं में 22,000 किताबें तैया...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

World Sanskrit Day

Sanskrit ,India

विश्व संस्कृत दिवस World Sanskrit Day हर वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा(Fool Moon ) को मनाया जाता है ।2023 मे यह दिवस 31 अगस्त को.मनाया गया ।इस दिन फुल मून था।।य...

0

Subscribe to our newsletter