Current Affairs Weekly in Hindi

2011,2023

◆54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का आयोजन गोवा में किया जा रहा है. इसका उद्घाटन बम्बोलिम के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में किया गया.

◆ऑस्ट्रेलिया ने  अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल में भारत को छह विकेट से हराकर आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का ख़िताब जीत लिया

ऑस्ट्रेलिया की ओर से शतकीय पारी खेलने वाले ट्रैविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. 

ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छठी बार विश्व कप का टाइटल जीता 

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के ख़िताब से सम्मानित किया गया. 

◆वर्ष 2022 के लिए शांति, निरस्त्रीकरण और विकास के लिए प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार संयुक्त रूप से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और भारतीय प्रशिक्षित नर्स एसोसिएशन को प्रदान किया गया.

यह अवार्ड भारत में कोविड-19 योद्धाओं को  एक श्रद्धांजलि है.

इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1986 में की गयी 

◆मिस निकारागुआ शेन्निस पलासियोस (Sheynnis Palacios) को 72वीं मिस यूनिवर्स के रूप में चुना गया..

शेन्निस पलासियोस ने मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता में भी निकारागुआ का प्रतिनिधित्व किया था. इसका आयोजन अल सल्वाडोर में किया गया.   

◆भारत और श्रील़का का संयुक्त सैन्य अभ्यास "एक्सरसाइज मित्र शक्ति-2023" (Exercise MITRA SHAKTI-2023) के 9वें संस्करण का आयोजन पुणे, भारत में किया जाएगा

. इसका आयोजन 16 से 29 नवंबर 2023 तक किया जायेगा. इसमें भारत का प्रतिनिधित्व मुख्य रूप से मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट के सैनिकों द्वारा किया जा रहा है।। 

~DeshRaj Agrawal 

09:23 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

What happened in Jallianwala Bagh 1919?

indian history

जलियाँवाला बाग हत्याकांड क्या है ? ⇒ रॉलेट एक्ट के तहत पंजाब में दो प्रसिद्ध नेताओं डॉक्टर सत्यपाल और डॉ. सैफुद्दीन किचलू को गिरफ...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

CLASSIFICATION OF ECONOMY PART 1

SOCIAL, CAPITAL AND MIXED ECONOMY

                             अर्थव्यवस्था का वर्गीकरण ⇒दोस्तों अर्थशास्त्र के व्यावहारिक र...

0

Subscribe to our newsletter