Cgpsc Prelims Question Paper trend of Last 5 years

2611,2023

दोस्तों छग लोक सेवा आयोग जल्द ही  राज्य सेवा परीक्षा 2023 का   विज्ञापन जारी करने  वाला है चूंकि आचार संहिता लगी हुई है जो चुनाव के परिणाम आने तक रहती है इसलिए चुनाव आयोग की अनुमति मिलते ही विज्ञापन जारी हो जाएगा,चुनाव आयोग अनुमति दे सकता है क्योंंकि इससे मतदान या चुनाव मे कोई प्रभाव नही पड़ेगा।।

Cgpsc Prelims फरवरी मे संभावित है ऐसे मे समय कम बचता है इसलिए लिए मैं आपको पिछले 5 वर्षों का ट्रेंड बताउंगा ताकि आप समझ सके कि किस क्षेत्र मे ज्यादा फोकस करना है-

                 Cgpsc Prelims  2018

(1)इस वर्ष इतिहास से 7 प्रश्न पूछे गये जिसे 

प्राचीन काल-1

मध्यकाल-2 (इससे कम प्रश्न.आते हैं।)

आधुनिक काल-4 प्रश्न(इससे आधिक प्रश्न आते हैं।।)

कला व संस्कृति से 5 प्रश्न.पूछे गये।।इससे हर वर्ष कुछ न कुछ प्रश्न आते है इसे हल्के मे न ले।।अचानक कभी इससे ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं 2016 और 2017 मे लगभग 15 प्रश्न इससे आए थे।।

 

(2)संविधान से 7 प्रश्न पूछे गये।।ध्यान रखे ये भाग बहुत महत्वपूर्ण है हर वर्ष इससे प्रश्न पूछे जाते हैं।।

(3)भूगोल-7 प्रश्न ।ये भाग भी बहुत महत्वपूर्ण है लगातार इससे प्रश्न पूछे जाते रहे हैं।।

(4)अर्थव्यवस्था से 3 प्रश्न आए थे ,सामान्यत: 3-4 प्रश्न.इससे आते है।

(5)विज्ञान -5  प्रश्न 

भौतिकी-2

रसायन-2

जीव विज्ञान-1

विज्ञान और प्रौद्योगिकी --5 प्रश्न

(6)करेंट अफेयर्स--8 प्रश्न 

यह.भाग बहुत महत्वपूर्ण है.इसलिए करेंट अफेयर्स के लिए नियमित रुप से अखबार या न्यूज पोर्टल देखें।।

(7)विविध-इससे 3 प्रश्न ।।।।।।।।।

सामान्यतः 1-2 प्रश्न. हर वर्ष पूछे जा रहे हैं।।

              .  CGPSC 2019

(1)इतिहास----5 प्रश्न

प्राचीन--1 प्रश्न

मध्यकाल--2 प्रश्न(प्राचीन व मध्यकाल. पर कम वेटेज दे सकते.हैं।)

आधुनिक--6 प्रश्न

कला और संस्कृति--6 प्रश्न -इस भाग पर ध्यान देना है।।

(2)संविधान--7 प्रश्न

(3)अर्थव्यवस्था--5 प्रश्न

(4)भूगोल---7 प्रश्न

(5)विज्ञान--13 प्रश्न

Physics -3 प्रश्न

Chemistry -1 प्रश्न

Biology -3. प्रश्न

Science & Technology--6 प्रश्न.

(6)करेंट अफेयर्स--6 प्रश्न

(7)विविध-1 प्रश्न.

     ..      CGPSC 2020

(1)इतिहास--11 प्रश्न.

प्राचीन--3 प्रश्न

मध्यकाल--1  प्रश्न

आधुनिक. काल-5 प्रश्न

कला और.संस्कृति--2 प्रश्न

(2)संविधान--8 प्रश्न

(3)भूगोल---9 प्रश्न

(4)अर्थव्यवस्था--3 प्रश्न

(5)विज्ञान.--------9 प्रश्न

Physics-3 प्रश्न.

Chemistry-2 प्रश्न 

Biology -2 प्रश्न

Science & Technology----2 प्रश्न.

(6)करेंट अफेयर्स ----8 प्रश्न.

(7)विविध---2 प्रश्न.

             CGPSC 2021

(1)इतिहास----12 प्रश्नः

प्राचीन---2

मध्यकाल--2

आधुनिक--6 

कला व संस्कृति--2 

(2)संविधान---15 प्रश्न.

(3)भुगोल---6 प्रश्न.

(4)अर्थव्यवस्था----2 प्रश्न

(5)विज्ञान---9 प्रश्न.

भौतिकी-2

रसायन-2 

जीव.विज्ञान-2

विज्ञान व प्रौद्योगिकी--3 प्रश्न

(6)करेंट अफेयर्स--4 प्रश्न

(7)विविध---2 प्रश्न.

             CGPSC 2022

(1)इतिहास---14 प्रश्न

प्राचीन-5 प्रश्न

मध्यकाल-1 प्रश्न

आधुनिक--8 प्रश्न

कला.व संस्कृति--- कोई.प्रश्न.नही

(2)संविधान---10 प्रश्न

(3)भूगोल---8 प्रश्न

(4)अर्थव्यवस्था--- इस.बार कोई प्रश्न.नही।।लेकिन इसे हल्के मे न ले।।

(5)विज्ञान-6 प्रश्न

भौतिकी, रसायन,जीव विज्ञान से 2-2 प्रश्न.।।

विज्ञान व प्रौद्योगिकी से कोई.प्रश्न.नही।।

(6)करेंट अफेयर्स.---11 प्रश्न

(7)विविध ---1 प्रश्न.

AdMin ::-DeshRaj Agrawal 

12:22 pm | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

PM Modi promotes AI in election speeches

current affairs

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चुनाव भाषणों में AI को बढ़ावा ⇒प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा AI का उपयोग देश की 8 अलग-अलग भाषाओं में करने ...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Type of Passport in India

Current affairs in hindi 2023

भारत मे पासपोर्ट के प्रकार Types of Indian Passport  भारत मे पासपोर्ट विदेश जाने के लिए जरूरी है इसके बिना भारत का कोई भी व्यक्ति विदेश यात्रा नही ...

0

Subscribe to our newsletter