दोस्तों छग लोक सेवा आयोग जल्द ही राज्य सेवा परीक्षा 2023 का विज्ञापन जारी करने वाला है चूंकि आचार संहिता लगी हुई है जो चुनाव के परिणाम आने तक रहती है इसलिए चुनाव आयोग की अनुमति मिलते ही विज्ञापन जारी हो जाएगा,चुनाव आयोग अनुमति दे सकता है क्योंंकि इससे मतदान या चुनाव मे कोई प्रभाव नही पड़ेगा।।
Cgpsc Prelims फरवरी मे संभावित है ऐसे मे समय कम बचता है इसलिए लिए मैं आपको पिछले 5 वर्षों का ट्रेंड बताउंगा ताकि आप समझ सके कि किस क्षेत्र मे ज्यादा फोकस करना है-
Cgpsc Prelims 2018
(1)इस वर्ष इतिहास से 7 प्रश्न पूछे गये जिसे
प्राचीन काल-1
मध्यकाल-2 (इससे कम प्रश्न.आते हैं।)
आधुनिक काल-4 प्रश्न(इससे आधिक प्रश्न आते हैं।।)
कला व संस्कृति से 5 प्रश्न.पूछे गये।।इससे हर वर्ष कुछ न कुछ प्रश्न आते है इसे हल्के मे न ले।।अचानक कभी इससे ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं 2016 और 2017 मे लगभग 15 प्रश्न इससे आए थे।।
(2)संविधान से 7 प्रश्न पूछे गये।।ध्यान रखे ये भाग बहुत महत्वपूर्ण है हर वर्ष इससे प्रश्न पूछे जाते हैं।।
(3)भूगोल-7 प्रश्न ।ये भाग भी बहुत महत्वपूर्ण है लगातार इससे प्रश्न पूछे जाते रहे हैं।।
(4)अर्थव्यवस्था से 3 प्रश्न आए थे ,सामान्यत: 3-4 प्रश्न.इससे आते है।
(5)विज्ञान -5 प्रश्न
भौतिकी-2
रसायन-2
जीव विज्ञान-1
विज्ञान और प्रौद्योगिकी --5 प्रश्न
(6)करेंट अफेयर्स--8 प्रश्न
यह.भाग बहुत महत्वपूर्ण है.इसलिए करेंट अफेयर्स के लिए नियमित रुप से अखबार या न्यूज पोर्टल देखें।।
(7)विविध-इससे 3 प्रश्न ।।।।।।।।।
सामान्यतः 1-2 प्रश्न. हर वर्ष पूछे जा रहे हैं।।
. CGPSC 2019
(1)इतिहास----5 प्रश्न
प्राचीन--1 प्रश्न
मध्यकाल--2 प्रश्न(प्राचीन व मध्यकाल. पर कम वेटेज दे सकते.हैं।)
आधुनिक--6 प्रश्न
कला और संस्कृति--6 प्रश्न -इस भाग पर ध्यान देना है।।
(2)संविधान--7 प्रश्न
(3)अर्थव्यवस्था--5 प्रश्न
(4)भूगोल---7 प्रश्न
(5)विज्ञान--13 प्रश्न
Physics -3 प्रश्न
Chemistry -1 प्रश्न
Biology -3. प्रश्न
Science & Technology--6 प्रश्न.
(6)करेंट अफेयर्स--6 प्रश्न
(7)विविध-1 प्रश्न.
.. CGPSC 2020
(1)इतिहास--11 प्रश्न.
प्राचीन--3 प्रश्न
मध्यकाल--1 प्रश्न
आधुनिक. काल-5 प्रश्न
कला और.संस्कृति--2 प्रश्न
(2)संविधान--8 प्रश्न
(3)भूगोल---9 प्रश्न
(4)अर्थव्यवस्था--3 प्रश्न
(5)विज्ञान.--------9 प्रश्न
Physics-3 प्रश्न.
Chemistry-2 प्रश्न
Biology -2 प्रश्न
Science & Technology----2 प्रश्न.
(6)करेंट अफेयर्स ----8 प्रश्न.
(7)विविध---2 प्रश्न.
CGPSC 2021
(1)इतिहास----12 प्रश्नः
प्राचीन---2
मध्यकाल--2
आधुनिक--6
कला व संस्कृति--2
(2)संविधान---15 प्रश्न.
(3)भुगोल---6 प्रश्न.
(4)अर्थव्यवस्था----2 प्रश्न
(5)विज्ञान---9 प्रश्न.
भौतिकी-2
रसायन-2
जीव.विज्ञान-2
विज्ञान व प्रौद्योगिकी--3 प्रश्न
(6)करेंट अफेयर्स--4 प्रश्न
(7)विविध---2 प्रश्न.
CGPSC 2022
(1)इतिहास---14 प्रश्न
प्राचीन-5 प्रश्न
मध्यकाल-1 प्रश्न
आधुनिक--8 प्रश्न
कला.व संस्कृति--- कोई.प्रश्न.नही
(2)संविधान---10 प्रश्न
(3)भूगोल---8 प्रश्न
(4)अर्थव्यवस्था--- इस.बार कोई प्रश्न.नही।।लेकिन इसे हल्के मे न ले।।
(5)विज्ञान-6 प्रश्न
भौतिकी, रसायन,जीव विज्ञान से 2-2 प्रश्न.।।
विज्ञान व प्रौद्योगिकी से कोई.प्रश्न.नही।।
(6)करेंट अफेयर्स.---11 प्रश्न
(7)विविध ---1 प्रश्न.
AdMin ::-DeshRaj Agrawal
12:22 pm | Adminछग लोक सेवा आयोग ने अपने उपर लग रहे लगातार आरोपो को देखते हुए कुछ अच्छे कदम उठाए इस क्रम मे मुख्य परीक्षा की कॉपी को ऑनलाइन अपलोड किय...
0पद्म अवार्ड की.घोषणा हर वर्ष की जाती है इसमे पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्मविभूषण शामिल है छग से अब तक 29 लोगों को यह.सम्मान मिल चुका है प...
0
Subscribe
Hello...
Don't have an account? Create your account. It's take less then a minutes
Hello...
Don't have an account? Create your account. It's take less then a minutes
Hello...
Don't have an account? Create your account. It's take less then a minutes
CGPSC PRELIMS TEST SERIES 2023 -2024
CGPSC PRELIMS TEST SERIES 2023 -2024 : - दोस्तों हम आपके तैयारी को गति प्रदान करने के लिए cgpsc prelims test series आयोजित करने जा रहे है, जो सम्पूर्ण पाठ्यक्रम पर कुल 12 टेस्ट पेपर होंगे जिसमे प्रत्येक टेस्ट पर 100 प्रश्न पूछे जायेंगे तथा प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा व प्रत्येक गलत उत्तर दिए जाने पर एक – तिहाई अंक काट लिए जायेंगे |
पंजीयन करने के लिए यहाँ क्लिक करे :