Bullet Train in India

1212,2023

भारत में चलने वाली है Bullet Train

⇒हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अहमदाबाद में भारत की पहली बुलेट ट्रेन के लिए बनाए गए टर्मिनल का वीडियो साझा किया।

 स्मरणीय बिंदु : -

  • यह टर्मिनल गुजरात के अहमदाबाद में स्थित है।
  • इस टर्मिनल का नाम साबरमती मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब है।
  • टर्मिनल का यह दृश्य सांस्कृतिक विरासत के साथ आधुनिक वास्तुकला की झलक दिखाते हैं।
  • यह अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है जो यात्रियों को आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • इसकी दीवारों पर महात्मा गांधी के ऐतिहासिक दांडी मार्च को दर्शाते हुए चित्र बने हैं।

मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर : -

  • वर्ष 2017 में यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी समकक्ष शिंजो आबे के द्वारा लॉन्च की गई थी।
  • कार्य पूर्ण होने पर यह भारत की पहली हाई-स्पीड रेल लाइन कहलाएगी।
  • इसका निर्माण नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
  • कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत 12 फरवरी 2016 को शामिल
  • यह भारत के आर्थिक और वित्तीय केंद्र, मुंबई को अहमदाबाद से जोड़ेगी।
  • इस परियोजना की अनुमानित लागतः 1,08,000 करोड़ रुपये है|
  • इस परियोजना लागत का 81% जापान सरकार से 0.1% की ब्याज दर पर 50 साल की पुनर्भुगतान अवधि और 15 साल की छूट अवधि के साथ ऋण द्वारा वित्त पोषित है|

भारत की पहली बुलेट ट्रेन : -

  • रफ़्तार : 350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी
  • लंबाई : 508.17 किमी
  • समय : अहमदाबाद और मुंबई के बीच लगभग 2 घंटे 58 मिनट
  • स्टेशन : गुजरात के आठ और महाराष्ट्र के चार

12:52 pm | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

G20 2023 Summit G20 Is Now G21 ,Delhi Summit is now most Aspirational Summit of G20 ,Delhi Declaration adopted

G20,G21, African Union ,Delhi Declaration

G20 का 18वां सम्मेलन दिल्ली मे 10 सितंबर को समाप्त हुआ ,यह सम्मेलन कई मायनों मे सफल रहा ,सम्मेलन मे जहां रुस व चीन की मुद्दे पर असहमति दिख रही...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

इस आइलैंड मे 6-6 माह मे बदलता है.शासन

island ,Change in 6-6 Month

अटलांटिक महासागर में फ्रांस - स्पेन की सीमा के बीच यह एक छोटा रिवर आइलैंड है। फीजेंट नाम का आइलैंड छह माह के लिए फ्रांस और छह माह के लिए ...

0

Subscribe to our newsletter