G20 का 18वां सम्मेलन दिल्ली मे 10 सितंबर को समाप्त हुआ ,यह सम्मेलन कई मायनों मे सफल रहा ,सम्मेलन मे जहां रुस व चीन की मुद्दे पर असहमति दिख रही थी तो ऐसा लग रहा था कि साझा सहमति न बन पाए लेकिन पहले ही दिन दिल्ली घोषणापत्र पर सहमति बन गई और इसे लागू कर दिया गया इसके अलावा कई और महत्वपूर्ण फैसले लिए गये
भारत ने ग्लोबल साउथ को इसमे साध लिया पहले तो उन्होने अफ्रीकी देशों को सम्मेलन मे बुलाया उसके अफ्रीकी यूनियन को G20 मे शामिल करने मे सबकी सहमति भी ले ली ।इस प्रकार G20 अब G21 हो गया.है इसमे अब लगभग 97 देश हो गये हैं।।।
जी20 की बैठक में दिल्ली घोषणा पत्र को सर्वसहमति से मंजूर किया गया है, जो कि भारत की कूटनीतिक ताकत का उदाहरण है। इस घोषणापत्र में अंतरराष्ट्रीय कानूनों को बनाए रखने, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता, अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून, शांति और स्थिरता की रक्षा करने वाली बहुपक्षीय प्रणाली को बनाए रखने का आह्वान किया गया है। भारत ने यूक्रेन मुद्दे पर शांति का आह्वाहन किया साथ ही बिना रुस का नाम लिए इस पर सहमति बना ली,रुस भारत का शुरुआत से मजबूत मित्र रहा है ऐसे मे भारत रुस को नाराज नही कर सकता।।
वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन Global Fuel Alliance के शुभारंभ की भी घोषणा की. प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन में कहा कि हम वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन बना रहे हैं और भारत आप सभी को इस पहल में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता है. भारत ने पेट्रोल में इथेनॉल मिश्रण को 20 प्रतिशत तक ले जाने के लिए वैश्विक स्तर पर पहल का प्रस्ताव दिया है इस पर भी आम सहमति बन गई।।।
भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEC) के लिए ऐतिहासिक समझौते का होना गेम-चेंजिंग क्षेत्रीय निवेश होगा। यह परियोजना दो महाद्वीपों में बंदरगाहों को आपस में जोड़ देगी और व्यापार, स्वच्छ ऊर्जा निर्यात और विश्वसनीय स्वच्छ बिजली तक पहुंच का विस्तार करना आसान बना देगी. इस कॉरिडोर का हिस्सा अमेरिका, भारत, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूरोपीय संघ होगे ,यह सिर्फ रेलवे ट्रेक तक सीमित नही होगाःआने वाले दिनों में यह भारत, दक्षिण एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक एकीकरण का एक प्रभावी माध्यम होगा.।।
इसके अलावा भारत ने 'पर्यावरण और जलवायु अवलोकन के लिए जी-20 उपग्रह मिशन' शुरू करने का प्रस्ताव रखा है. जी-20 देश 'ग्रीन क्रेडिट पहल' पर काम करना शुरू करें. विकसित देश इसमें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.
इसमे Multi Development Bank पर सहमति बनी।
●भारत ने G20 की अध्यक्षता ब्राजील को सौपी
G20 IN Chhattisgarh
भारतीय G20 प्रेसीडेंसी के तहत G20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप (FWG) की चौथी और अंतिम बैठक 18-19 सितंबर, 2023 को रायपुर, छत्तीसगढ़ में होने वाली है।
बैठक की अध्यक्षता मंत्रालय की सलाहकार सुश्री चांदनी रैना करेंगी । वित्त विभाग, भारत सरकार, और सुश्री सैम बेकेट, मुख्य आर्थिक सलाहकार, एचएम ट्रेजरी, यूके ।
बैठक में जी20 सदस्यों और आमंत्रित देशों और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों के 65 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।
02:16 am | Adminसिक्किम की तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आने और सेना के 23 जवानों के लापता होने की खबर चिंतित करने वाली है। इस फ्लैश फ्लड के कारण जगह-जगह इ...
0वे रेखाएं जो दो संप्रभु देशों को अलग करती हैं अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखाएं कहलाती हैं | यह. किसी भी देश की अधिकारिता और संप्रभुता के अधि...
0
Subscribe
Hello...
Don't have an account? Create your account. It's take less then a minutes
Hello...
Don't have an account? Create your account. It's take less then a minutes
Hello...
Don't have an account? Create your account. It's take less then a minutes
CGPSC PRELIMS TEST SERIES 2023 -2024
CGPSC PRELIMS TEST SERIES 2023 -2024 : - दोस्तों हम आपके तैयारी को गति प्रदान करने के लिए cgpsc prelims test series आयोजित करने जा रहे है, जो सम्पूर्ण पाठ्यक्रम पर कुल 12 टेस्ट पेपर होंगे जिसमे प्रत्येक टेस्ट पर 100 प्रश्न पूछे जायेंगे तथा प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा व प्रत्येक गलत उत्तर दिए जाने पर एक – तिहाई अंक काट लिए जायेंगे |
पंजीयन करने के लिए यहाँ क्लिक करे :