Indias stand in Israel hamas war

1612,2023

इजरायल हमास युद्ध को रोकने की बहुत कोशिश की गई लेकिन युद्ध रुकता नही दिख रहा है दोनो तरफ से हमले किए जा रहे हैं हजारों जाने जा चुकी है विश्व दो धड़ो मे बंटा हुआ है।।

भारत किसका रुख करेगा ,अंतरराष्ट्रीय जगत मे इसका असर बाकी देशों पर भी पड़ेगा ,हाल ही मे संयुक्त राष्ट्र महासभा मे गाजा मे मानवीय मदद पहुचाने के युद्ध रोकने तथा बिना शर्त बंधको की रोकने का प्रस्ताव पारित किया गया है इसका समर्थन भारत ने किया है।।

इससे पहले भारत ने इजराइल का समर्थंन किया था इसे भारत के साथ इजराइल व  अमेरिका दोस्ती के रुप मे देखा गया लेकिन भारत ने अब फिलिस्तीन का समर्थन कर अपनी संतुलन की नीति प्रस्तुत कर दी है।

पहले जब भारत ने इजरायल का समर्थन किया तब कहा गया कि भारत इजराइल व अमेरिका के विरुद्ध नही जाना चाहता इसलिए उसने इजरायल का समर्थन किया लेकिन अब युद्ध के दौरान राहत सामग्री भेजकर फिलिस्तीन का साथ दिया।।

इजरायल ने गाजा मे हमले कर भारी तबाही मचाई ,अस्पतालों को भी टारगेट किया ,हमास ने भी मासूम इजराइल नागरिकों को टारगेट किया ,भारत ने फिलिस्तीन नागरिकों के मदद पहुंचाने का समर्थन किया।।

इसका अर्थ यह नही लगाया जाना चाहिए कि भारत ने इजरायल से दुश्मनी मोल ली है भारत ने प्रस्ताव मे हमास का जिक्र नही होने से मानवीय मदद का समर्थन किया ,ऐसे में भारत ने परिपक्व  राष्ट्र की भूमिका निभाई

admin ::-DeshRaj Agrawal 

10:26 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

81th Golden Globe Award

Golden globe award winner

81th Golden Globes Award  गोल्डन ग्लोब्स का 81वां संस्करण कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में बेवर्ली हिल्टन होटल में आयोजित किया गया।फिल्म बार्बी क...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Are global indices fake?

current affairs

क्या वैश्विक सूचकांक होते है फर्जी ? ⇒वैश्विक शांति सूचकांक (जीपीआई), 2024 के अनुसार, जून 2024 में बांग्लादेश को भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका ...

0

Subscribe to our newsletter