Oxford Word of the year 2023

1712,2023

Oxford’s word of the year 2023

वायरल शब्द 'रिज़' (RIZZ) को ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा 2023 के वर्ड ऑफ़ द ईयर  घोषित किया गया है।।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने बताया कि "रिज़" शब्द "करिश्मा" (charisma) शब्द से लिया गया है.

 "रिज़" एक व्यक्ति की "शैली, आकर्षण, चार्म, स्टाइल के माध्यम से एक रोमांटिक साथी को आकर्षित करने की क्षमता को संदर्भित करता है.  

चर्चा मे कैसे आया::::-----  जब स्पाइडर-मैन अभिनेता टॉम हॉलैंड (Tom Holland) से पूछा गया कि उनके रिज़ का रहस्य क्या है. इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि “मुझे किसी भी तरह का कोई दर्द नहीं है. मेरे पास सीमित रिज़ है. जिसके बाद से यह शब्द वायरल हो गया था.  

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस की ओर से साल 2022 में "गोब्लिन मोड" (Goblin mode) को वर्ड ऑफ़ द ईयर चुना गया था.' 

गोब्लिन मोड' उन व्यक्तियों के लिए उपयोग किया जाता है जो बिना किसी अफसोस के आत्म-अनुग्रहशील और आलसी होता है और जो सामाजिक मानदंडों या अपेक्षाओं को अस्वीकार करता है. 

AdMin :-DeshRaj Agrawal 

07:35 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Trends in World Military Expenditure, 2023

current affairs

Trends in World Military Expenditure, 2023 ⇒ SIPRI (स्टॉकहोल्म इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट) ने अप्रैल 2024 को दुनियाभर में मिलिट्री खर्च पर रिपोर्ट जारी की।...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

What is anekantavada also known as?

philosophy

अनेकान्तवाद अर्थ : -  द्रव्यों  की संख्या को अनेक मानना व उसके अनन्त धर्म मानना ही अनेकान्तवाद है। अर्थात किसी वस्तु के अनेक पक्ष ह...

0

Subscribe to our newsletter