Forbs 2023 Top 100 powerful womens of the world ,list of indians in top 100

2312,2023

फोर्ब्स 2023 ,100 प्रभावशाली महिलाएं ,लिस्ट मे कौन भारतीय हैं

 

मशहूर पत्रिका फोर्ब्स ने हाल ही में साल 2023 के लिए दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट जारी की है. इस बार इस लिस्ट में चार भारतीय महिलाओं को भी जगह मिली है.

◆यूरोपीय आयोग, (यूरोपीय संघ) की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन को फोर्ब्स ने पहला स्थान दिया है.

 

◆इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर यूरोपीय सेंट्रल बैंक की अध्यक्ष क्रिस्टिन लेगार्ड (Christine Lagarde) है, जिन्होंने इस साल अपने काम से लोगों को काफी प्रभावित किया है. लेगार्ड 1 नवंबर, 2019 को यूरोपीय सेंट्रल बैंक की प्रमुख बनने वाली पहली महिला बनीं थी.   

◆इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर संयुक्त राज्य अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस है. 

◆ लिस्ट में सर्वोच्च रैंकिंग वाली भारतीय महिला केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैं. इन्हे 32  वी रैंक मिली है।।

◆◆इस लिस्ट में रोशनी दूसरी सबसे ऊंची रैंक वाली भारतीय है. उन्होंने जुलाई 2020 में एचसीएल के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था. 

◆60 वर्षीय सोमा मंडल, भारतीय इस्पात प्राधिकरण (SAIL) की वर्तमान अध्यक्ष हैं, जिन्होंने जनवरी 2021 के बाद से इस भूमिका में है और वह इस पद पर पहुँचने वाली पहली महिला भी ,इनकी रैंक 70वीं है।

 

DeshRaj Agrawal 

12:50 pm | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Mahakal Temple Ujjain

Mahakal

कालों के काल महाकाल   उज्जैन मे स्थित बाबा महाकाल के दर्शन करने का काफी समय से मन था ,आखिर वो समय आ गया ,ये बात बिल्कुल सच हे जब तक बाब...

5
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

UNESCO Declared City of Music to Gwalior know about this

Current Affairs in Hindi

Current Affairs in Hindi  यूनेस्को (UNESCO)ने  मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर को "संस्कृति और रचनात्मकता के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता" के लिए 'संगीत क...

0

Subscribe to our newsletter