Forbs 2023 Top 100 powerful womens of the world ,list of indians in top 100

2312,2023

फोर्ब्स 2023 ,100 प्रभावशाली महिलाएं ,लिस्ट मे कौन भारतीय हैं

 

मशहूर पत्रिका फोर्ब्स ने हाल ही में साल 2023 के लिए दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट जारी की है. इस बार इस लिस्ट में चार भारतीय महिलाओं को भी जगह मिली है.

◆यूरोपीय आयोग, (यूरोपीय संघ) की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन को फोर्ब्स ने पहला स्थान दिया है.

 

◆इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर यूरोपीय सेंट्रल बैंक की अध्यक्ष क्रिस्टिन लेगार्ड (Christine Lagarde) है, जिन्होंने इस साल अपने काम से लोगों को काफी प्रभावित किया है. लेगार्ड 1 नवंबर, 2019 को यूरोपीय सेंट्रल बैंक की प्रमुख बनने वाली पहली महिला बनीं थी.   

◆इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर संयुक्त राज्य अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस है. 

◆ लिस्ट में सर्वोच्च रैंकिंग वाली भारतीय महिला केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैं. इन्हे 32  वी रैंक मिली है।।

◆◆इस लिस्ट में रोशनी दूसरी सबसे ऊंची रैंक वाली भारतीय है. उन्होंने जुलाई 2020 में एचसीएल के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था. 

◆60 वर्षीय सोमा मंडल, भारतीय इस्पात प्राधिकरण (SAIL) की वर्तमान अध्यक्ष हैं, जिन्होंने जनवरी 2021 के बाद से इस भूमिका में है और वह इस पद पर पहुँचने वाली पहली महिला भी ,इनकी रैंक 70वीं है।

 

DeshRaj Agrawal 

12:50 pm | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Ulta Paani mainpat

उल्टा पानी,Mainpat ,Shimla of Chhattisgarh

उल्टा पानी मैनपाट यह  स्थल सरगुजा जिले में मैनपाट क्षेत्र के विसरपानी गाँव में स्थित है। यह स्थान पिछले कुछ वर्षों से लोगों के बीच ...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

8th Continent of World

8th continent

दोस्तों आपने विश्व के 7 महाद्वीप एशिया,अफ्रीका, यूरोप,उत्तरी अमेरिका,दक्षिणी अमेरिका ,ऑस्ट्रेलिया  व अंटार्कटिका का नाम सुना ही होग...

0

Subscribe to our newsletter