Current Affairs December in Hindi

2912,2023

दोस्तों प्रतियोगी परीक्षाओं मे करेंट अफेयर्स का बहुत अहम भूमिका होती है हम प्रतिदिन आपके लिए करे़ट अफेयर्स लाते हैं Current Affairs in hindi weekly 

◆इंडियन रेलवे कॉन्फ्रेंस एसोसिएशन ने रेलवे स्टेशन 'अयोध्या जंक्शन' का नाम बदलकर अयोध्या धाम  रखा है

◆भारत के पहले 'एआई सिटी' के रूप में लखनऊ शहर को विकसित किया जा रहा है

 

◆विराट कोहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने।।

जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2023 में  दुनिया का कोई भी देश रैंकिंग में बने मानक के आधार पर टॉप 3 रैंक हासिल नहीं कर पाया. जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक हर साल बॉन स्थित एक पर्यावरण थिंक टैंक जर्मनवॉच द्वारा रिलीज़ किया जाता है. इस साल भारत की रैंक इस सूचकांक में 8th  थी.   

विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2023: भारत को 126वें स्थान पर रखा गया है, जो पिछले वर्ष के 136वें स्थान से उल्लेखनीय सुधार किया है. फिनलैंड ने लगातार छठे साल दुनिया के सबसे खुशहाल देश के रूप में अपना टॉप स्थान बरकरार रखा है

◆असम मे कार्बी युवा महोत्सव 2024 का आयोजन किया जाएगा।।

◆वर्ष 2024 मे. COP 29 का.आयोजन अजरबैजान करेगा।।

◆अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रखा गया है।

◆12वें दिव्य कला मेला का उद्घाटन सूरत मे किया गया है।।

◆भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 139वा स्थापना दिवस 28 दिसंबर को मनाया गया(स्थापना 28 दिसंबर 1885)

◆वीर बाल दिवस 26 दिसंबर को मनाया गया(गुरुगोविंद सिंह के साहिबजादे पुत्र बाबा फतेह सिंह व जोरावर सिंह की शहादत की याद में)

◆33वां ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2024 पेरिस मे होगा।।

◆CISF की पहली महिला महानिदेशक नैना सिंह बनी।

◆20वां एशियाई खेल 2026 नगोया(जापान)

◆भारत ने हाल मे ही UAE से कच्चे तेल के लिए पहली बार रुपये में भुगतान किया है।

DeshRaj Agrawal 

#currentaffairs #upsc #ias #cgpsc 

08:20 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Who is M Vishwashwaraiya ,their work

Engineers day

भारत के पहले सिविल इंजीनियर एम विश्वेश्वरैया का जन्म 15 सितंबर 1861 को हुआ था जब वे 12 वर्ष के थे तब उनके पिता का देहांत हो गया था । वो 12 साल क...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

First woman assembly speaker in Mizoram

current affairs

मिजोरम में पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष ⇒बैरिल वन्नेइहसांगी ने मिजोरम विधानसभा में एक सत्र में विधानसभा अध्यक्ष के रूप में कार्य ...

0

Subscribe to our newsletter