How to Prepare for Cgpsc ,When to start

1009,2023

सीजीपीएससी की तैयारी कैसे करें-भाग 1 

सीजीपीएससी का क्रेज युवाओं मे लगातार बढ़ रहा ,लाखों युवा अधिकारी बनने का सपना लिए रायपुर, बिलासपुर जैसे शहरों मे आते हैं और सीधे कोचिंग जॉइन कर लेते हैं और कोचिंग मे सीधे पढ़ाई शुरु करवा दी जाती है जबकि किसी भी तैयारी से पहले सबसे पहले उसके बारे में जानना आवश्यक है 

महान दार्शनिक सुकरात ने कहा था किसी प्रश्न को समझना उसका आधा उत्तर है उसी प्रकार सीजीपीएससी की तैयारी से उसके सिलेबस को समझना बहुत जरूरी है

किसी भी छात्र को तैयारी करने से पहले सिलेबस का विस्तृत अध्ययन करना चाहिए और इसमे लगने वाले समय की चिंता नही करनी चाहिए क्योकि यह एक तैयारी का भाग है।

तैयारी कब से शुरु करें:::-- कुछ छात्रों को मैने देखा है जो स्कूल मे पढ़ाई करते हुए सिविल सेवा की तैयारी करना शुरु कर देते हैं जोकि गलत है

कक्षा 12व़ी तक सिर्फ स्कूल की पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए दोनो तरफ ध्यान होने से स्कूल का परफॉर्मेंस बिगड़ सकता है हां अगर पढ़ना ही है तो डेली 1 घंटे डेली समाचार के माध्यम से करेंट इवेंट की घटनाओं पर नजर रखें और थोड़ा-थोड़ा सामान्य ज्ञान पढ़ते रहें ,इससे ज्यादा कुछ करने की जरूरत  नही है।।

कब तैयारी शुरु करें:::-अगर आपका लक्ष्य सिविल सेवा ही है तो ध्यान रखें इसके न्यूनतम उम्र 21 वर्ष है और स्नातक की डिग्री अनिवार्य है इसलिए आप कॉलेज से इसकी तैयारी शुरु कर सकते है दोस्तो मैं यहाँ यूपीएससी की बात नही करुंगा ,उसकी रणनीति अलग होगी ,

मैं सीजीपीएससी की बात करूंगा इसके लिए आप इसका सिलेबस डाउनलोड कर ले ,एक बार पूरा नोटिफिकेशन पढ़ लें ,परीक्षा के सारे नियम आपको पता होने चाहिए ।जो इस परीक्षा के बारे मे समझना चाहते है उनके लिए भाग-2 जल्द.ही उपलब्ध होगा

इस भाग मे हमने ये.समझाने की कोशिश की है कि तैयारी कब से शुरु करें ,कैसे करें ,कहा जाता है अगर आप बहुत मेहनत कर रहे हैं तो भी सफल होने की गारंटी नही है अगर आपकी दिशा गलत हो

इसलिए सही दिशा मे मेहनत जरुरी है आपको कोई भी समस्या या आपके कोई सवाल है तो कमेंट या हमें इमेल करें

10:57 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Major Bhakti Saints

Art & culture

प्रमुख भक्ति संत 1. चैतन्य महाप्रभु : - वह बंगाल के सबसे लोकप्रिय भक्ति सुधारक थे तथा वे केशव भारती के शिष्य थे।  उन्हें गौरांग ...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

What is the Supreme Court's decision on portraying disabled people in films

current affairs

फ़िल्मों में दिव्यांगों के दिखाए जाने पर क्या है सुप्रीम कोर्ट का फैसला  ⇒हाल ही में विकलांगता अधिकार कार्यकर्ता निपुण मल्होत्र...

0

Subscribe to our newsletter