Pradhanmantri School for Rising India launched in Chhattisgarh

2002,2024

छत्तीसगढ़ में पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राईजिंग इंडिया) योजना का हुआ शुभारंभ।

योजना के तहत शामिल स्कूलों को बड़े शहरों और विश्व स्तर के आदर्श स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम।

उल्लेखनीय है कि योजना के तहत राज्य के 211 सरकारी स्कूलों का चयन प्रथम चरण में किया गया है।

एलीमेन्ट्री स्तर पर 193 और सेकेंडरी स्तर पर 18 स्कूल शामिल है। विद्यार्थियों को इन स्कूलों में आईसीटी, डिजिटल क्लास रूम के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

इन स्कूलों के विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा एवं स्थानीय उद्योगों के साथ इंटर्नशिप, उद्यमिता के अवसरों से जोड़ा जाएगा।

प्रत्येक स्कूल के लिए 2 करोड़ का प्रावधान किया गया है।केंद्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देश के 14500 सरकारी स्कूलों का चयन पीएम श्री योजना के तहत किया गया है।

 छत्तीसगढ़ के 211 स्कूलों में पीएम श्री योजना की आज शुरूआत छग मे.की.गई।।

12:35 pm | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Vyom mitra Robot

इसरो के चंद्रयान मिशन की सफलता के बाद सोलर मिशन आदित्य L1 लॉंच होने वाला है इसके साथ ही इसरो अब गगनयान मिशन अक्टूबर में लॉंच करेगा ,इस मि...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

folk dance of chhattisgarh

CULTURE

          छतीसगढ़ के लोकनृत्य 1. भाटा-खाई नृत्य : - •बस्तर मे यह नृत्य की रस्म भतरा जनजाति मे प्रचलित है | •विवाह मंडप मे तेल हल्द...

0

Subscribe to our newsletter