Nagar style of temple construction

1103,2024

मंदिर निर्माण की नागर शैली

⇒इस शैली का प्रसार हिमालय से लेकर विंध्य पर्वत माला तक देखा जा सकता है। 'नागर' शब्द की उत्पत्ति नगर से हुई हैं।

•नागर शैली की चार उपशैली हैं- एकायतन शैली, पंचायतन शैली, भूमिज शैली और गुर्जर प्रतिहार शैली।पूरा मंदिर एक पत्थर के चबूतरे पर बनाया जाता है और ऊपर तक जाने के लिए सीढ़ियाँ होती हैं।

⇒एक और अनूठी विशेषता यह है कि इसमें आमतौर पर विस्तृत सीमा दीवारें या प्रवेश द्वार (गोपुरम) नहीं होते हैं।

• गर्भगृह हमेशा सबसे ऊंचे शिखर के ठीक नीचे स्थित होता है।

• नागर शैली में शिखर अपनी ऊँचाई के क्रम में ऊपर की ओर क्रमशः पतला होता जाता है।

• शिखर के नियोजन में बाहरी रूपरेखा बड़ी स्पष्ट तथा प्रभावशाली ढंग से उभरती है। अतः इसे रेखा शिखर भी कहते हैं।

• गर्भगृह के बाहर, गंगा और यमुना नदी की देवी की छवियों की उपस्थिति होती है 

• मंदिर में सभा भवन और प्रदक्षिणा-पथ भी होता था।

• विकसित नागर मंदिर में गर्भग्रह, उसके समक्ष क्रमशः अन्तराल, मण्डप तथा अर्द्धमण्डप प्राप्त होते हैं। 

• एक ही अक्ष पर। एक दूसरे से संलग्न इन भागों का निर्माण किया जाता है।

• आमलक या कलश जो शिखर पर स्थापित किया जाता है, मंदिर शैली के इस रूप की एक और विशेषता है।

⇒ हाल ही में बना अयोध्या का श्री राम मंदिर नागर शैली का ही उदाहरण हैं।

अन्य उदहारण : -

कंदरिया महादेव मंदिर (खजुराहो), लिंगराज मंदिर - भुवनेश्वर (ओड़िसा), जगन्नाथ मंदिर पुरी (ओड़िसा), कोणार्क का सूर्य मंदिर - कोणार्क (ओड़िसा), खजुराहो के मंदिर - मध्य प्रदेश, दिलवाडा के मंदिर - आबू पर्वत (राजस्थान), सोमनाथ मंदिर - सोमनाथ (गुजरात) -

12:35 pm | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Revolt of 1857 in chhattisgarh part 2

chhattisgarh history

1857 कि कांति और छत्तीसगढ़ 1.उदयपुर का विद्रोह (1857) ⇒1852 उदयपुर के तत्कालीन जमीदार 'कल्याण सिंह' थे जिनके दो भाई शिवराज सिंह व धीराज सिं...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

What is Vijayadashami and Dussehra ,Difference

Vijayadashami,Dussehra

विजयादशमी व दशहरा मे अंतर  अश्विन मास के शुक्ल पक्ष के दसवे दिन विजयादशमी या दशहरा मनाया जाता है।।बहुत सारे लोग विजयादशमी और दशहरा...

0

Subscribe to our newsletter