Nagar style of temple construction

1103,2024

मंदिर निर्माण की नागर शैली

⇒इस शैली का प्रसार हिमालय से लेकर विंध्य पर्वत माला तक देखा जा सकता है। 'नागर' शब्द की उत्पत्ति नगर से हुई हैं।

•नागर शैली की चार उपशैली हैं- एकायतन शैली, पंचायतन शैली, भूमिज शैली और गुर्जर प्रतिहार शैली।पूरा मंदिर एक पत्थर के चबूतरे पर बनाया जाता है और ऊपर तक जाने के लिए सीढ़ियाँ होती हैं।

⇒एक और अनूठी विशेषता यह है कि इसमें आमतौर पर विस्तृत सीमा दीवारें या प्रवेश द्वार (गोपुरम) नहीं होते हैं।

• गर्भगृह हमेशा सबसे ऊंचे शिखर के ठीक नीचे स्थित होता है।

• नागर शैली में शिखर अपनी ऊँचाई के क्रम में ऊपर की ओर क्रमशः पतला होता जाता है।

• शिखर के नियोजन में बाहरी रूपरेखा बड़ी स्पष्ट तथा प्रभावशाली ढंग से उभरती है। अतः इसे रेखा शिखर भी कहते हैं।

• गर्भगृह के बाहर, गंगा और यमुना नदी की देवी की छवियों की उपस्थिति होती है 

• मंदिर में सभा भवन और प्रदक्षिणा-पथ भी होता था।

• विकसित नागर मंदिर में गर्भग्रह, उसके समक्ष क्रमशः अन्तराल, मण्डप तथा अर्द्धमण्डप प्राप्त होते हैं। 

• एक ही अक्ष पर। एक दूसरे से संलग्न इन भागों का निर्माण किया जाता है।

• आमलक या कलश जो शिखर पर स्थापित किया जाता है, मंदिर शैली के इस रूप की एक और विशेषता है।

⇒ हाल ही में बना अयोध्या का श्री राम मंदिर नागर शैली का ही उदाहरण हैं।

अन्य उदहारण : -

कंदरिया महादेव मंदिर (खजुराहो), लिंगराज मंदिर - भुवनेश्वर (ओड़िसा), जगन्नाथ मंदिर पुरी (ओड़िसा), कोणार्क का सूर्य मंदिर - कोणार्क (ओड़िसा), खजुराहो के मंदिर - मध्य प्रदेश, दिलवाडा के मंदिर - आबू पर्वत (राजस्थान), सोमनाथ मंदिर - सोमनाथ (गुजरात) -

12:35 pm | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

What is the Supreme Court's decision on portraying disabled people in films

current affairs

फ़िल्मों में दिव्यांगों के दिखाए जाने पर क्या है सुप्रीम कोर्ट का फैसला  ⇒हाल ही में विकलांगता अधिकार कार्यकर्ता निपुण मल्होत्र...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Vishnu Deo Sai New Cm of Chhattisagarh

Chhattisgarh New Cm ,first tribal Chief Minister

3 राज्यों के विधानसभा चुनाव मे बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की।इसके साथ कौन बनेगा मुख्यमंत्री की चर्चा गर्म हो गई थी ,7 दिन बाद भी ...

0

Subscribe to our newsletter