What are the paintings in Lepakshi?

1903,2024

लेपाक्षी चित्रकला

 लेपाक्षी चित्रकला, भित्ति चित्र है जो आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में स्थित है।  इसे 16वीं शताब्दी में लेपाक्षी में वीरभद्र मंदिर की दीवारों पर बनाया गया था। इसे विजयनगर काल के दौरान बनाया गया था, वे रामायण, महाभारत और विष्णु के अवतारों के आधार पर एक धार्मिक विषय का पालन करते हैं।

  •  लेपाक्षी की भित्ति चित्रकारी और अजंता पेंटिंग्स में समानता है लेकिन लेपाक्षी के चित्रों में ताड़ पत्रों पर लिखे कल्पसूत्र और उनमे उकेरी जैन चित्रकला का प्रभाव अधिक है।
  • चित्रकारी का तरीका अजंता की तरह ही नैरेटिव आर्ट रूप में है, जिसमे पूरी घटना को एक पैनल में विभिन्न हिस्सों में बाँट कर, घटनाक्रमवत दिखाया जाता है।
  • विभिन्न चरित्रों के वस्त्र में जो विविधता है वह भारतीय चित्रकला में डिज़ाइन और पैटर्न के महत्व को बखूबी उभारती है।
  • लेपाक्षी पेंटिंग विजयनगर काल की चित्रकला का सर्वश्रेष्ठ जीवंत प्रमाण है।
  •  इसके चित्र सुव्यक्त, सहज, और जीवंत हैं। उभरी बोलती आँखे, तीखे नैन-नक्श इन्हे और भी सजीव बनाते हैं।
  •  पेंटिंग में तत्कालीन समाज की स्टाइल और फैशन, स्त्री पुरुषों के गहने, कपडे, केश विन्यास, कोनिकल पगड़ी, आदि से प्रत्यक्ष होता है।
  •  लेपाक्षी के चित्र सपाट है, यानि 3-D नहीं हैं, लेकिन रेखा की दक्षता साफ़ दिखती है

01:17 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Instruments of Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ अपनी लोककला ,संस्कृति से परिपूर्ण राज्य है यहां लोकनाट्य, लोकगीत,लोककथा व अन्य को छत्तीसगढ़ ने संजोकर रखा है इसी क्रम मे जहां ...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Successful launch of INSAT-3DS

ISRO

इनसैट-3DS का सफल प्रक्षेपण ⇒इसरो के द्वारा जीएसएलवी-एफ 14 प्रक्षेपण यान के द्वारा  17 फरवरी को शाम को इनसैट - 3DS का सफल प्रक्षेपण किया गया...

0

Subscribe to our newsletter